पटाखों के कचरे से बनेगा फ्यूल, जानें क्या है बीएमसी की ये ट्रिक, स्वच्छता के साथ-साथ गजब की क्रिएटिविटी
Updated on
25-10-2024 12:15 PM
भोपाल: दीपावली के बाद पटाखों के कचरे से भोपाल में ईंधन बनाया जाएगा। भोपाल नगर निगम यानि बीएमसी ने यह पहल शुरू की है। इससे प्रदूषण कम होगा और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।
बीएमसी देश का पहला निकाय बन गया है जो घरेलू खतरनाक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करेगा और इसे वैकल्पिक ईंधन में बदला जाएगा।। इसके लिए पीथमपुर के एक विशेष प्लांट के साथ समझौता हुआ है।
पीथमपुर भेजा जाएगा कचरा
कचरा घरों से इकट्ठा करके ट्रांसफर स्टेशनों पर ले जाया जाएगा। वहां कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। खतरनाक कचरे को पीथमपुर भेजा जाएगा, जहां उद्योग इस कचरे के प्रसंस्करण से लाभान्वित होते हैं। दो ट्रांसफर स्टेशनों से इस तरह के कचरे का पहला जत्था गुरुवार को पीथमपुर प्लांट भेजा गया।
जितना सरल उतना ही प्रभावी है आइडिया
बीएमसी कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने कहा कि यह तरीका जितना सरल है उतना ही प्रभावशाली भी है। उन्होंने आगे कहा कि इकट्ठा किया गया खतरनाक कचरा पीथमपुर प्लांट में एक उच्च तकनीक प्रक्रिया से प्रोसेस होकर गुजरेगा, फिर इसे वैकल्पिक ईंधन में बदला जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हानिकारक कचरे का सुरक्षित ढंग से प्रबंधन हो।
दूसरे शहरों के लिए बनेगा प्रेरणा भोपाल
भोपाल का मॉडल दूसरे शहरों के लिए मानक तय कर सकता है। यह प्रक्रिया स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा है। इसमें पटाखों के कचरे को वैज्ञानिक प्रक्रिया से उपयोगी ईंधन में बदला जाएगा।
प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न केवल कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह पहल दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा में मददगार साबित होगी।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…