Select Date:

बिशन सिंह बेदी से लेकर गौतम गंभीर तक, भारतीय क्रिकेट टीम के अबतक के 16 कोच की पूरी लिस्ट

Updated on 10-07-2024 01:52 PM
आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। गौतम गंभीर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच चुन लिए गए हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CaC की अनुशंसा पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने उनके नाम पर मुहर लगाई। गौतम गंभीर का कार्यकाल तीन साल का होगा। इस दौरान उनके सामने एक टी-20 वर्ल्ड कप, एक वनडे वर्ल्ड कप, एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इवेंट का इम्तिहान होगा। भारतीय क्रिकेट टीम को उसका पहला कोच 90 के दशक में मिला, उससे पहले फूल टाइम कोच की जगह मैनेजर बना दिए जाते थे। ऐसे में चलिए आपको 1990 से लेकर अबतक के सारे हेड कोच से मिलवाते हैं।

बिशन सिंह बेदी (1990-91)​

1983 विश्व कप विजेता टीम के स्पिनर बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कोच बनाए गए थे। उनसे पहले किसी शख्स को फुलटाइम जिम्मेदारी नहीं मिली थी। महान बेदी के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

​अब्बास अली बेग (1991-92)​

बिशन सिंह बेदी के बाद अब्बास अली बेग को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। अब्बास अली बेग के कार्यकाल में भारत को पांच में से चार टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई।

​अजीत वाडेकर (1992-96)​

अब्बास अली बेग के बाद भारतीय टीम की कोचिंग अजीत वाडेकर को सौंपी गई। भारतीय टीम के कप्तान रह चुके वाडेकर 1992 से 1996 तक हेड कोच रहे और अपने कार्यकाल में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन को कप्तान बनाया।

​संदीप पाटिल (1996)

1996 वर्ल्ड कप में वह अजीत वाडेकर के असिस्टेंट मैनेजर थे। इंग्लैंड में अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुए झगड़े के दौरान उन्हें टीम का कोच बनाया गया। टोरंटो में सहारा कप में पाकिस्तान से हार के साथ ही पाटिल को कोचिंग से हटा दिया गया था।

मदन लाल (1996–1997)

1983 विश्व कप विजेता टीम के एक और सदस्य अपने समय के तेज गेंदबाज मदन लाल भी एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच रहे।

​अंशुमन गायकवाड़ (1997–1999, 2000)​

मदन लाल के बाद अंशुमन गायकवाड़ 1997 से 1999 तक भारतीय टीम के कोच रहे, उन्हें एक बार फिर 2000 में टीम इंडिया को कोच बनाया गया। अनिल कुंबले ने गायकवाड़ के ही कार्यकाल में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट झटके थे।

​कपिल देव (1999–2000)

1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव 1999 से 2000 तक भारतीय टीम के कोच रहे। तेंदुलकर की कप्तानी में कपिल भारतीय टीम के कोच बने। कपिल के कार्यकाल में भारत को लगातार हार झेलनी पड़ी। इसके बाद तेंदुलकर को इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद में गांगुली ने कप्तानी संभाली। मनोज प्रभाकर ने एक स्टिंग ऑपरेशन में मैच फिक्सिंग में कपिल देव का नाम लिया था, जिसके बाद कपिल को इस्तीफा देना पड़ा।

​जॉन राइट (2000–2005)

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच जॉन राइट थे, जिन्होंने 2000 से 2005 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। जॉन राइट के कार्यकाल में भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम 2003 के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी। वह इस पद पर सबसे ज्यादा समय पांच साल रहने वाले कोच थे।

​ग्रैग चैपल (2005-07)

जॉन राइट की कोचिंग के बाद ग्रेग चैपल ने टीम की कमान संभाली। चैपल का अपने कार्यकाल में कप्तान सौरव गांगुली से रिश्ता बेहद विवादित रहा। भारतीय टीम गर्त में चली गई। अंतत: सौरव गांगुली की जगह राहुल द्रविड़ को कप्तान बनाया गया। चैपल के भारतीय सीनियर्स के साथ काफी खराब संबंध रहे।

​गैरी कर्स्टन (2008-11)

भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता तो इस टीम के कोच गैरी कस्टर्न थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी ने 2008 से 2011 तक भारतीय टीम की कमान संभाली। कस्टर्न के कार्यकाल के दौरान धोनी वनडे और टी-20 के कप्तान थे तो अनिल कुंबल के पास टेस्ट की कप्तानी थी।

डंकन फ्लेचर (2011-2015)

गैरी कर्स्टन के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर डंकन फ्लेचर भारत के हेड कोच बने। फ्लेचर के कार्यकाल में 2011 से 2015 के बीच भारत का सफर शानदार रहा। टीम इंडिया 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फ्लेचर के कार्यकाल में टेस्ट में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

रवि शास्त्री (2014-16)

डंकन फ्लेचर के खराब कार्यकाल के बाद बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को टीम का डायरेक्टर बनाया। वह 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर और कोच के रूप में काम करते रहे। शास्त्री के रहते धोनी ने टेस्ट से संन्यास लिया और विराट कोहली टेस्ट टीम जबकि धोनी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान थे।

अनिल कुंबले (2016-17)

24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। कुंबले के कार्यकाल में भारत ने 13 में से सिर्फ एक ही टेस्ट हारा। शानदार रिजल्ट के बावजूद सख्त बर्ताव के कारण कप्तान विराट कोहली से उनकी अनबन हो गई, जिसके बाद उनका कार्यकाल एक साल में ही खत्म हो गया।

​रवि शास्त्री (11 जुलाई 2017 से 2021)

अनिल कुंबले के जाते ही रवि शास्त्री को भारत का फुल टाइम कोच बना दिया गया, उनकी कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन आगे नहीं बढ़ सकी। तमाम द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बावजूद कोहली-शास्त्री की जोड़ी एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

राहुल द्रविड़ (2021-2024)

वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय कोच का गौरव हमेशा राहुल द्रविड़ के पास रहेगा। कई बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारत हमेशा जीत से सिर्फ एक कदम दूर रह जाता था, लेकिन अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के निवेदन पर द्रविड़ कोच बने रहे और अब विश्व विजेता कोच कहलाते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advertisement