Select Date:

मां और पिता की सड़ती लाशों के बीच जिंदा चार दिन का मासूम, खौफनाक नजारा देख पुलिस वाले भी रह गए हैरान

Updated on 14-06-2023 06:55 PM
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। माता-पिता की सड़ती लाशों के बीच एक चार-पांच दिन के मासूम की बरामदगी हुई है। दरअसल, बच्चे के माता-पिता की मौत करीब तीन दिन पहले हो गई थी। पड़ोसियों ने जब घर से बदबू महसूस किया तो पुलिस को सूचना दी। क्लेमेंट थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दरवाजे को किसी प्रकार खोलकर पुलिस भीतर घुसी तो मंजर देखकर हैरान रह गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दावा किया जा रहा है कि युवक ने उधार नहीं चुकाने के कारण पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी किसी को नहीं होने के कारण उनका बच्चा वहां पर पड़ा रहा।


क्या है पूरा मामला?

देहरादून के क्लेमेट थाना क्षेत्र में टर्नर रोड पर एक घर में शव होने की सूचना पुलिस को मिली। 13 जून को मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम सी-13 नंबर मकान में पहुंची। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। कुंडी लगी हुई थी। दरवाजे की जाली काटकर पुलिस कमरे के भीतर दाखिल हुई। वहां जो देखा वह हैरान करने वाला था। महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी। दोनों के शव फूल चुके थे। शव सड़ने लगी थी। कमरे में काफी खून जमा था। घर की जांच के दौरान पुलिस को कमरे में 4 से 5 दिन का एक बच्चा मिला। बच्चा जीवित था।

पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई। नवजात को दून हॉस्पिटल को भेजा गया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई पुलिस का दावा है कि दोनों समूह के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। कमरे में बिखरा हुआ खून उनके मुंह से निकला था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

शादी के साल भर बादल मौत


दंपती की मौत के मामले में पुलिस की ओर से जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि शव सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के चहलोली इलाके के काशिफ पुत्र मोहतशिम और उसकी पत्नी अनम का था। 25 वर्षीय काशिफ ने 22 वर्षीय अनम से एक साल पहले शादी की थी। चार माह पहले दोनों यहां किराए के मकान में रहने आए थे। मकान मालिक का नाम सोहेल है। वह उत्तरकाशी के जोशियाडा का रहने वाला है।

पुलिस ने मामले की सूचना काशिफ के परिजनों को दी। इसके बाद उसकी दो शादियों का खुलासा हुआ। काशिफ की शादी पहले ही हो चुकी थी। पहली पत्नी से उसे 5 साल की बच्ची है। एक साल पहले उसने अनम से दूसरी शादी की। अनम पिछले दिनों मां बनी थी।

पहली पत्नी का बड़ा दावा
काशिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पति को लेकर बड़ा दावा किया। उसने कहा कि दो-तीन दिनों से वह उसका फोन नहीं उठा रहा था। काशिफ से नुसरत की आखिरी बातचीत 10 जून को रात में हुई थी। काशिफ ने कहा कि 11 जून को वह गांव आएगा। वहां उसे किसी को 5 लाख रुपए लौटाने थे, जो उसने उधार लिया था। नुसरत ने कहा कि 10 जून की रात के बाद काशिफ का फोन लग रहा था, लेकिन वह उठा नहीं रहे थे। इसके बाद फोन बंद हो गया। परेशान नुसरत जब देहरादून पहुंची तो वहां घर बंद मिला।

नुसरत ने इसके बाद उसने सास-ससुर और देवर को पूरे मामले के बारे में सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कहा कि पहली नजर में केस सुसाइड का लग रहा है। जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए, घटना के कारणों का खुलासा होगा। परिवार से पूछताछ हुई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
 01 May 2025
अजमेर के होटल में लगी आग में 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक महिला भी शामिल है। डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग…
 01 May 2025
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
 01 May 2025
हिमाचल ​​​​​सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
 01 May 2025
दिल्ली की एक अदालत ने NIA को 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। NIA स्पेशल कोर्ट के जज…
 01 May 2025
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
Advertisement