विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार को लगाया 11,111 करोड़ का 'टीका', कर दी इस साल की सबसे बड़ी खरीदारी
Updated on
28-03-2025 01:54 PM
नई दिल्ली: विदेशी निवेशक पिछले कई महीनों से भारतीय बाजार में जमकर बिकवाली कर रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थिति बदल गई है। विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजार में जमकर खरीदारी की। उन्होंने 11,111 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। यह इस साल विदेशी निवेशकों की एक दिन की सबसे बड़ी खरीदारी है। 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 31,784 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 20,673 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों ने 39,853 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 37,335 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह वे 2517 करोड़ रुपये के नेट बायर्स रहे। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने 1.44 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं जबकि घरेलू निवेशकों ने 1.89 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
गुरुवार को ऑटो शेयरों में काफी गिरावट आई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इम्पोर्टेड कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इससे ऑटो और ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आई। इससे व्यापार नीतियों को लेकर चिंता बढ़ गई। लेकिन पिछले सेशन में निफ्टी और सेंसेक्स शुरुआत में लड़खडाने के बाद फिर से ऊपर चढ़ने लगे। HDFC बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो जैसे दिग्गज शेयरों में खूब खरीदारी हुई। इससे बाजार को काफी सहारा मिला। सेंसेक्स 317.93 अंक बढ़कर 77,606.43 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 105.10 अंक की तेजी के साथ 23,591.95 पर बंद हुआ।
आज बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट दिख रही है। 9.38 बजे सेंसेक्स 256 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 77,361 अंक पर है। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 67 अंक की गिरावट के साथ 23,524 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में 3.5 फीसदी तक गिरावट आई है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील तेजी के साथ खुले।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…