किसी के द्वारा चलती कार से बनाए गए इस खतरनाक स्टंट के वीडियो में बाइक का नंबर भी स्पष्ट नजर आ रहा है। वीआइपी सड़क पर अक्सर वाहन चालकों द्वारा स्टंट करने के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बसंत कुमार कौल ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस को बाइक के नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।