बगदाद । अस्थिरता से जूझ रहे इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास दागे गए एक रॉकेट से पांच इराकी नागरिकों की जान चली गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। पिछले कई महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि रॉकेट हमले से असैन्य नागरिक हताहत हुए हैं। रॉकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर दागा गया था लेकिन वह पास के एक रिहायशी मकान पर गिरा।
मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हमले में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और मकान पूरी तरह तबाह हो गया। हमला बगदाद के पड़ोस में स्थित अल-जिहाद से किया गया था। सेना की ओर से जारी बयान में हमले को आपराधिक गिरोहों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण अपराध कहा गया।