लंदन । कोरोना
महामारी के बाद
अपने पहले अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट मैच में
ऑस्ट्रेलियाई टीम को
हार का सामना
करना पड़ा हालांकि
इस दौरान कप्तान
एरॉन फिंच ने
अपने 2000 रन पूरे
कर एक अहम
उपलब्धि अपने नाम
की है।
फिंच ने अपनी 46 रन की पारी के दौरान ही अपने 2000 रन पूरे किये इसी के साथ ही वह टी20 क्रिकेट में यह आंकड़ा हासिल करने वाले दसवें बल्लेबाज बन गये हैं। वहीं सबसे तेजी से यह रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। फिंच ने 62वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबसे कम 56 पारियों में ही दो हजार रन बना लिए थे। कप्तान फिंच हालांकि अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये।