तुर्की पाकिस्तान को देता है घातक हथियार
जनरल मुनीर ने कहा, 'पाकिस्तान और तुर्की के बीच बहुत मजबूत दोस्ती है जो समय के कसौटी पर सही साबित हुई है।' पाकिस्तान और तुर्की के बीच बहुत गहरे रक्षा संबंध हैं। पाकिस्तान तुर्की से यूक्रेन और आर्मीनिया में तबाही मचा चुके टीबी-2 ड्रोन खरीद रहा है। यही नहीं तुर्की पाकिस्तान और अजरबैजान के साथ मिलकर पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को विकसित करना चाहता है। जनरल मुनीर और एर्दोगान के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब तुर्की के राष्ट्रपति भारत में हुए जी20 सम्मेलन से लौटे हैं।
जी20 शिखर सम्मेलन के ठीक बाद जनरल मुनीर का तुर्की पहुंचना काफी मायने रखता है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को कई झटके लगे थे। पाकिस्तान दावा करता है कि सऊदी अरब उसका मुस्लिम भाई है लेकिन सऊदी प्रिंस ने इस्लामाबाद की यात्रा करने से इंकार कर दिया। वह भी तब जब जनरल मुनीर ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी कि सऊदी प्रिंस किसी तरह से आ जांए। यही नहीं भारत ने खाड़ी देशों के साथ मिडिल ईस्ट कॉरिडोर का ऐलान किया है जो तुर्की और पाकिस्तान दोनों को ही पच नहीं रहा है। पाकिस्तान चीन के बीआरआई प्रॉजेक्ट के तहत बन रहे सीपीईसी के खिलाफ इस कॉरिडोर को देख रहा है।