सरकार की नई खाद पर नहीं है किसानों को भरोसा! केंद्रों के काट रहे चक्कर, 18-46-0 की है डिमांड और मिल रही 16-16-16
Updated on
26-10-2024 11:41 AM
सतना: जिले में किसानों के सामने खाद को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। यहां डीएपी खाद न मिलने से किसान खाद केंद्र के बाहर चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। किसान खाद केंद्र में आते हैं और खाद न मिलने पर मायूस होकर वापस घर को लौट जाते हैं। किसानों का आरोप है कि जिस खाद की किसानों को जरूरत है, वह खाद सरकार नहीं भेज रही है। सरकार की इस नई खाद पर किसान को भरोसा नहीं है।
किसानों को फसल की चिंता
दरअसल मामला सतना जिले के सिविल लाइन कोठी रोड स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपरण संघ मर्यादित खाद केंद्र का है। यहां किसानों को डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं। डीएपी खाद के लिए किसान सुबह से ही खाद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं और डीएपी खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि हमें जिस डीएपी खाद की जरूरत है, वह खाद सरकार भेज नहीं रही है। खाद न मिलने से किसान भारी परेशान है। अगर समय से डीएपी नहीं मिलेगी तो किसान खेती कैसे करेगा।
समय पर नहीं मिली खाद तो कैसे होगी उपज?
वहीं किसानों का आरोप है कि बुवाई के समय पर हर साल खाद की किल्लत हो जाती है। किसानों ने कहा कि सरकार समय रहते खाद का स्टाक नहीं करती जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों ने बताया कि किसान जिस डीएपी खाद की डिमांड कर रहे हैं, वो खाद यहां उपलब्ध नहीं है। हमें जरूरत के अनुसार डीएपी उपलब्ध करवाया जाए ताकि समय पर फसल की बुवाई कर सके।
15 दिनों से खाद के लिए हैं परेशान
खरवाही गांव से आये किसान अंकुश कुमार साहू ने नवभारत टाइम्स.कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि हम 15 दिन से डीएपी खाद के लिए लगातार परेशान है। डीएपी खाद न मिलने से खेत की बुवाई में देर हो रही है। चना, मसूर और राई का सीजन चल रहा है, अगर समय से डीएपी नहीं मिलेगी तो किसान कैसे बुआई करेगा। ये जो 20-20-013 और 16-16-16 नम्बर की डुप्लीकेट खाद आई है, ये किसानों को बेवकूफ बनाकर भिजवाई जा रही है। किसानों की डिमांड 18-46-0 की है, ये खाद नहीं आ रही है। अगर नहीं आएगी तो जो खाद आयी है, मजबूरी में उसी को लेकर जाएंगे।
नई खाद पर हमें भरोसा नहीं!
पतौरा वीरपुर निवासी सुखेन्द्र सिंह ने नवभारत टाइम्स.कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि डीएपी के लिए हम आ रहे हैं। चार दिनों से डीएपी मिल नहीं रही है। एक नई खाद आयी है, उस पर हमें भरोसा नहीं है। इसलिए हम सरकार से 1846 डीएपी खाद की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में जब उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप से बात कर करनी चाही तो इस मामले पर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…