एमपी में मानसून जाने के बाद भी जमकर हो रही बारिश, गिर रहे ओले, इन जिलों में किसानों की फसलें हो गई बर्बाद
Updated on
21-10-2024 11:53 AM
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पिछले दिनों तथा बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने जहां खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है वहीं भंडारित फसल भी भीग गई है। अचानक हुई बारिश के चलते किसानों का दावा है कि उनकी दिवाली प्रभावित हो गई है।
भीकन गांव क्षेत्र के उन्नत किसान अरविंद जायसवाल ने बताया कि कुछ दिनों और बीते 24 घंटे के दौरान हुई जोरदार बारिश ने खेतों में खड़ी फसल और खलियानों में कटा हुआ अनाज खराब कर किसानों की दिवाली बर्बाद कर दी है। उन्होंने कहा कि जीवन में इतना बारिश नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि भीकन गांव, झिरनिया और गोगावा क्षेत्र की स्थिति खराब है। झिरनिया में तो बारीक ओले भी गिरे।
सरकार से अनुदान की मांग
उन्होंने मांग की है कि रबी की फसल के लिए सरकार को जुताई, बीज, खाद और बोवनी के लिए प्रति हेक्टेयर 8 से 10 हजार रुपए अनुदान प्रदान करना चाहिए। देवली के किसान राकेश व कैलाश राठौर ने बताया कि बारिश के चलते खेत में लगी सोयाबीन नहीं काट पाए हैं और काटकर रखी हुई सोयाबीन भी प्रभावित हो गई।
शनिवार को तेज बारिश
उधर शनिवार दोपहर को तेज बारिश से कपास मंडी खरगोन में भी कपास के 300 से अधिक वाहन व अनाज मंडी में सोयाबीन व मक्का के वाहन नीलाम होने से बच गए थे, रविवार को बचे हुए वाहनों की नीलामी की गई। खरगोन के प्रभारी डीडीए मेहताब सिंह सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष सोयाबीन 112125 हेक्टेयर, कपास 184853 हेक्टेयर, और मक्का 66064 हेक्टेयर में लगाई गई थी। जिले में सोयाबीन 60 से 70% और मक्का 90% कट चुका है, इसके अलावा कपास की दो-दो चुनाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष खड़ी फसल व खुले में भंडारित अनाज को अवश्य कुछ नुकसान हुआ होगा।
कहां कितनी बारिश हुई
पश्चिम निमाड़ क्षेत्र के खाद बीज व पेस्टिसाइड विक्रेता कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि रबी की फसल को इस बारिश से फायदा है। खरगोन जिले में अब तक 985 एमएम बारिश हो चुकी है जो जिले की सालाना औसत बारिश 825 मिमी से 160 मिलीमीटर अधिक है ,वहीं गत वर्ष इस समय तक कुल 924 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस साल अब तक जिले की चार तहसीलों में 1000 मिली मीटर से अधिक बारिश हो चुकी है इसमें खरगोन तहसील में 1108, गोगावां में 1171, भीकनगांव में 1032 व बड़वाह तहसील में 1093 मिमी बारिश हुई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…