इंग्लैंड ने सर्बिया को हरा कर यूरो कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत किया है। इस जीत के साथ वह ग्रुप सी में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं इस मैच से पहले डेनमार्क और स्लोवेनिया के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
जर्मनी में खेले जा रहे यूरो कप के 17वें सीजन में रविवार को ग्रुप सी के मुकाबले में इंग्लैंड ने सर्बिया को1-0 से हराया। इंग्लैंड के जीत के हीरो जूड बेलिंगहैम को जाता है।
बेलिंगहैम ने पहले हाफ में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह बढ़त इंग्लैंड ने मैच समाप्त होने तक बरकरार रखा। मैच के 13वें मिनट में रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले बेलिंगहैम ने 13वें मिनट में बुकायो साका के क्रॉस पर हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
मैच से पहले सर्बिया और इंग्लैंड के फैंस आपस में भिड़े
वहीं रविवार को इंग्लैंड और सर्बिया के बीच मैच से पहले दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ गए। जिसके बाद स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
दूसरे हाफ में इंग्लैंड के कप्तान ने गोल अंतर को बढ़ाने की कोशिश की
वहीं दूसरे हाफ में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने बढ़त को बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सर्बिया के गोलकीपर प्रेड्रैग राजकोविच ने केन के हेडर गोल को रोक लिया और इंग्लैंड की बढ़त 1-0 से आगे नहीं बढ़ पाई।
इंग्लैंड की ओर से किसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन
हैरी केन का यह यूरो कप में यह 23वां मैच था। वह इंग्लैंड की ओर से किसी बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
केन ने मैच के बाद कहा कि यह बहुत कठिन मैच था। सर्बिया में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को हराना आसान नहीं है। इस मैच से 3 अंक हासिल करना अच्छा रहा।