वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-स्कॉटलैंड के बीच मंगलवार को खेले गए टी-20 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।
बारबडोस के कैनिंगटन ओवल मैदान में स्कॉटलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। बारिश के चलते यह मैच 10-10 ओवर का हो गया। स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 90 रन बनाए। कप्तान जॉर्ज मुंसे 41 और ओपनर माइकल जोंस ने 45 रन बनाकर नाबाद लौटे।
डकवर्थ लुईस मैथेड (DLS) लागू होने के चलते इंग्लैंड को 109 रन का टारगेट दिया गया। लेकिन बारिश आ गई और इंग्लैंड की टीम एक भी गेंद नहीं खेल पाई।
नाबाद लौटे ओपनर्स
स्कॉटलैंड की ओर से कप्तान जॉर्ज मुंसे और माइकल जोंस ओपनिंग करने आए। दोनों नाबाद रहे। जोंस ने 150 के स्ट्राइक रेट से 45 और मुंसे ने 132 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। 90 रन की साझेदारी की।
3 बार बारिश आई
मुंसे की स्विच हिट्स, जोंस का सिक्स स्टेडियम पार
41 रन बनाने वाले कप्तान मुंसे ने स्विच हिट से फैंस को चौंकाया। इंग्लैंड की ओर से 8वां ओवर आदिल राशिद डाल रहे थे। मुंसे ने लगातार 2 गेंदों पर स्विच हिट लगाए। एक सिक्स लगा और एक चौका। राशिद के इस ओवर से 18 रन आए।
पावरप्ले का आखिरी ओवर इंग्लिश गेंदबाज क्रिस जॉर्डन फेंक रहे थे। स्ट्राइक पर थे माइकल जोंस। जोंस ने जॉर्डन की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। गेंद स्टेडियम के बाहर गिरी और अंपयर्स को बॉल बदलनी पड़ी। इसके बाद जोंस ने जॉर्डन को लगातार 4 चौके भी लगाए।
इंग्लैंड का अनोखा रिकॉर्ड
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड यूरोपियन टीमों के खिलाफ कभी नहीं जीती है। यूरोपियन देशों से उसके 4 मुकाबले वर्ल्ड कप में हुए। इसमें से 3 में इंग्लैंड हारी है और 1 का नतीजा नहीं निकला।
स्कॉटलैंड से 2024 में नतीजा नहीं निकला
इंग्लैंड-स्कॉटलैंड का पहला टी-20 इंटरनेशनल, पूरा नहीं हुआ। दोनों टीमें के बीच यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था, जो पूरा नहीं हुआ। इससे पहले दोनों के बीच सिर्फ 5 वनडे इंटरनेशनल खेले थे। इनमें से 3 इंग्लैंड जीता और एक स्कॉटलैंड। एक मैच नो-रिजल्ट रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।
स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, ब्रेड वील और ब्रैडली करी।