इंग्लैंड के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के बीच में झटका, चौथे दिन नहीं बॉलिंग करेगा प्रमुख गेंदबाज
Updated on
24-08-2024 05:38 PM
मैनचेस्टर: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहे इस मुकाबले के चौथे दिन वुड मैदान पर नहीं उतरे। तीसरे दिन के आखिरी कुछ ओवरों के दौरान वुड रन-अप के दौरान ही चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे। चौथे दिन वह खेलने नहीं उतरे। इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बारे में जानकारी दी है।
पांचवें दिन खेलने पर सस्पेंड
ईसीबी ने बताया है कि वुड की दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है और वह इस टेस्ट के बाकी बचे दिनों में नहीं खेल पाएंगे। ईसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ वुडी। मार्क वुड की दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है। वह आज मैदान पर वापसी नहीं करेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनका आकलन किया जाएगा।'
ईसीबी ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम वुड का आकलन करेगी, लेकिन बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो क्या वह पांचवें दिन खेलने उतरेंगे या नहीं। दूसरी पारी में वुड ने 10.2 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 36 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया था।
चांदीमल को किया था चोटिल
मार्क वुड लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपनी तेज गेंद से विकेटकीपर दिनेश चांदीमल के अंगूठे पर भी चोट मारी थी। चांदीमल को चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन फ्रैक्चर नहीं होने के बाद वह वापस आ गए थे। इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 358 रन बनाए। श्रीलंका ने दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की है। दूसरी पारी में उनकी बढ़त 150 के पार हो गई है।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…