इंग्लैंड पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा, भारत का नाम लेकर आईसीसी पर निशाने साधने लगे माइकल वॉन
Updated on
27-06-2024 01:43 PM
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ICC पर आरोप लगाया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत को फायदा पहुंचा रही है और बाकी टीमों के साथ भेदभाव हो रहा है। वॉन का कहना है कि त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल सुपर 8 ग्रुप 1 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम भारत और ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंग्लैंड के बीच होना चाहिए था। इसके बजाय ये मैच ग्रुप 2 की विजेता दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान के बीच खेला गया।
दिन में खेलती है टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले ही यह फैसला किया गया था कि भारत दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेलेगा, भले ही सुपर 8 में उनकी रैंक कैसी भी हो। आईसीसी ने इसके लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया, लेकिन ऐसा लगता है कि ये फैसला भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर किया गया था। पहला सेमीफाइनल स्थानीय समय अनुसार 26 जून की रात में था, जो भारत में सुबह 6 बजे (27 जून) शुरू हुआ। दूसरा सेमीफाइनल वहां डे गेम होगा। यह भारत में रात 8 बजे शुरू होगा।
इसके अलावा इस वर्ल्ड कप में भारत के सभी मैच दिन के मैच रहे हैं। टीम के सभी मुकाबले में भारत में रात 8 बजे शुरू हुए हैं। बाकी ज्यादातर टीमों के मैच रात में खेले गए हैं। इस वजह से दोनों सेमीफाइनल के लिए अलग-अलग खेलने की परिस्थिति बन गई। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे था, लेकिन भारत और इंग्लैंड के मैच के लिए ऐसा कोई दिन नहीं रखा गया। सुपर 8 में भारत की रैंक ऊपर होने की वजह से, अगर गुयाना में खराब मौसम की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
वॉन ने क्या क्या लिखा?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, 'निश्चित रूप से ये सेमीफाइनल गुयाना में होना चाहिए था, लेकिन क्योंकि पूरा टूर्नामेंट भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो ये बाकी टीमों के साथ बहुत ही नाइंसाफी है।'
उनका ये पोस्ट तब आया जब दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवरों में सिर्फ 56 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो टी20 वर्ल्ड कप के किसी सेमीफाइनल का सबसे कम स्कोर है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को आसानी से 9 विकेट से जीकर फाइनल में जगह बना ली।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…