ओमान को बर्बाद कर इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बन गई विश्व की पहली टीम
Updated on
14-06-2024 01:43 PM
एंटिगुआ: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की और पहली जीत में ही रिकॉर्ड बना डाला। अब तक यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के लिए इतना खास नहीं रहा था। पहला मैच उनका स्कॉटलैंड के खिलाफ धुल गया था जबकि दूसरे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के सुपर 8 में क्वालीफाई करने पर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन उन्होंने इस कदर ओमान को हराया कि उनका अब अगले पड़ाव में क्वालीफाई करने की संभावना नजर आ रही है।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान सिर्फ 47 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं इंग्लैंड ने 48 रन का टारगेट अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते 3.1 ओवर यानी 19 गेंद में ही हासिल कर लिया। इसी के साथ अंग्रेजों ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आइये उसपर एक नजर डालते हैं। गेंद के लिहाज से इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत
जी हां, इंग्लैंड ने गेंदों के लिहाज से ओमान पर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने 101 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में इतनी बड़ी जीत कोई भी टीम दर्ज नहीं कर पाई है। बता दें कि यह रिकॉर्ड इससे पहले श्रीलंका के नाम था। 2014 में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 90 गेंद पहले टी20 वर्ल्ड कप में मैच जीता था।
सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है इंग्लैंड
ओमान पर इस बड़ी जीत के साथ इंग्लैंड की अब सुपर 8 में जगह बनाने की संभावना भी नजर आ रही है। वह इस वक्त ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर 3 अंक के साथ है। उनके हाथ में अभी एक मैच है। दूसरे नंबर पर 5 पॉइंट के साथ स्कॉटलैंड है। स्कॉटलैंड का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। उनको क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। वहीं दूसरी ओर अगर इंग्लैंड नामीबिया को हरा देती है और ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को तो, इंग्लैंड सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि दोनों टीमों (इंग्लैंड और स्कॉटलैंड) के 5 अंक होंगे। लेकिन इंग्लैंड की नेट रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर होगी।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…