वोक्स और बटलर की शानदार साझेदारी से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
Updated on
11-08-2020 02:44 PM
मैनचेस्टर । क्रिस वोक्स और जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने यहां खेले गये पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे ही दिन पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया।
वोक्स ने 84 और बटलर ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से टीम ने जीत के लिए मिले 277 रनों के लक्ष्य को 82.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
इसके साथ ही मेजबान टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गयी है।
पाक की ओर से स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए, पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यासिर ने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे।
बटलर और वोक्स जब बल्लेबाजी के लिए आये तब टीम ने 117 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिये थे। वोक्स और बटलर ने मैदान पर आते ही जमकर रन बटोरे और मैच पाक के हाथ से फिसल गया।
बटलर के आउट होने के बाद भी वोक्स एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौका लगा टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 120 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। पाक टीम की विदेशी धरती पर यह लगातार सातवीं हार है।
इससे पहले पाक की टीम को दूसरी पारी में 169 रन पर आउट कर इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत विकेट खो दिये। रोरी बर्न्स 10, बेन स्टोक्स 9 और ओली पोप 9 रन ही बना पाये जबकि डोम सिबले 36 और जो रूट 42 ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभालने का प्रयास किया।
इस मैच में पाक ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रनों पर ही समेट कर पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त हासिल की थी पर दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी में नाकाम रही और केवल 169 रनों पर ही सिमट गयी। इसके बाद इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 277 रनों के लक्ष्य को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हासिल कर लिया।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…