अमेरिका में डेनवर से ह्यूस्टन जा रहे बोइंग 737-800 के इंजन का कवर टेकऑफ के वक्त रनवे पर उखड़ गया। घटना रविवार दोपहर की है। अब अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साउथवेस्ट एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट
अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार दोपहर साउथवेस्ट एयरलाइंस का बोइंग 737-800 डेनवर से ह्यूस्टन के लिए उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से पायलट ने कहा- कई पैसेंजर्स और फ्लाइट अटैंडेंट्स ने एयरक्राफ्ट के विंग के पास बहुत तेज आवाज सुनी है। ऐसा लगता है कि विंग से कोई भारी चीज टकराई है।
इसी दौरान किसी पैसेंजर ने विंडो से दाहिने तरफ वाले विंग पोर्शन में मौजूद इंजन का कवर हटते देखा। वास्तव में यह करीब-करीब उखड़ चुका था।
दूसरी फ्लाइट अरेंज की गई