Select Date:

'दोस्त-दोस्त न रहा' कहकर चटखारे ले रहे MVA के नेता, एकनाथ शिंदे के विज्ञापन ने बढ़ाई फडणवीस की मुश्किलें

Updated on 14-06-2023 06:40 PM
मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 'देश में मोदी, राज्य में शिंदे' विज्ञापन और उसको लेकर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नाराजगी पर महाराष्ट्र के विपक्षी नेता चटखारे ले रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने 'दोस्त-दोस्त न रहा' कहकर मामले का मखौल उड़ाया है। वहीं, एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने मजाक में कहा है कि बीजेपी को अब शिंदे को महाराष्ट्र का नेतृत्व सौंप देना चाहिए और शिंदे गुट जितनी सीटें मांग रहा है, उसे दे देनी चाहिए। लगभग सालभर बाद पहली बार ऐसा अवसर आया है, जबकि शिंदे के विज्ञापन से फडणवीस की तस्वीर गायब है। नाना पटोले ने पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद मीडिया के सामने इस बात को रेखांकित किया कि विपक्ष की महाविकास अघाड़ी मजबूत है।
वहीं, अब शिंदे-फडणवीस सरकार में मतभेद उभरने लगे हैं। उन्होंने कहा, शिंदे ने यह विज्ञापन देकर इशारा किया है कि वही फडणवीस से ज्यादा लोकप्रिय हैं और अपने उप मुख्यमंत्री की दिक्कत बढ़ा दी है। फडणवीस पर अब 'दोस्त-दोस्त न रहा' कहते फिरने की स्थिति में आ गए हैं।

कहां गया 'देश में नरेंद्र, राज्य में देवेंद्र' नारा!
राज्य कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने उस सर्वेक्षण को 'झूठा' करार दिया है और कहा कि शिंदे अपने प्रचार के लिए जिसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव हो जाएं, तो महाविकास अघाड़ी निश्चित रूप से महाराष्ट्र में 42 से अधिक लोकसभा सीटें और 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेगी। उनके (शिंदे) बारे में ऐसी कहानी लिखनी पड़ेगी कि 'एक समय कोई शिंदे हुआ करते थे...।' एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने दावा किया कि इस विज्ञापन से उन लोगों को दिल दुखा होगा, जिन्होंने पहले 'देश में नरेंद्र, राज्य में देवेंद्र' का नारा दिया था। जबकि, सचाई यह है कि बीजेपी नेताओं ने भारी मन से शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकारा था। उन्होंने कहा, 'अब महाराष्ट्र में बीजेपी बनाम शिवसेना का नाटक शुरू हो गया है।

वहीं, एनसीपी नेता महेश तापसे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे, फडणवीस का कद छोटा करने की कोशिश कर रहे हैं और विज्ञापन दिखाता है कि मुख्यमंत्री और बीजेपी के बीच सब ठीक नहीं है। शिवसेना (शिंदे) के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले ने कहा, 'हमने अपने पक्ष में सर्वे कराने के लिए किसी के साथ समझौता नहीं किया था। वह (शिंदे) जनता की पहुंच में हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।'

विज्ञापन में शिंदे ने क्या कहा?
मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर सरकार ने एक सर्वे का विज्ञापन राज्य के स्थानीय अखबारों में दिया था। जिसमें यह दावा किया गया था कि जनता को राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर भरोसा है और वह उनकी पसंद भी हैं। अखबार में दिए गए विज्ञापन में सर्वे का जो आंकड़ा दिया गया था, वह चौंकाने वाला है। सर्वे के मुताबिक केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में एकनाथ शिंदे जनता को पसंद हैं। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 30.02 प्रतिशत, शिंदे सेना को 16.2 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है।

राज्य की 46.4 प्रतिशत जनता की पसंद शिंदे-फडणवीस सरकार है। वहीं दोबारा सीएम बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को 26.1 प्रतिशत और देवेंद्र फडणवीस को 23.2 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में जनता ने फडणवीस से ज्यादा एकनाथ शिंदे किया है। इस विज्ञापन को लेकर राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
 01 May 2025
अजमेर के होटल में लगी आग में 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। इसमें एक महिला भी शामिल है। डेढ़ साल के बच्चे सहित 4 लोग…
 01 May 2025
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
 01 May 2025
हिमाचल ​​​​​सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
 01 May 2025
दिल्ली की एक अदालत ने NIA को 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। NIA स्पेशल कोर्ट के जज…
 01 May 2025
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
Advertisement