बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, एलएसी पर एस-300 मिसाइल सिस्टम की तैनाती की
Updated on
27-08-2020 09:53 PM
लद्दाख । भारत और चीन के साथ जारी तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा चीन की नापाक इरादों के निशान सामने आए है। बता दें कि चीन एलएसी पर एस-300 मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर चुकी है। इसकी जानकारी रेडार के सिग्नेचर से मिली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने सीमा पर एस-400 मिसाइल पहले से ही तैनात की थी और अब एस-300 के सिग्नेचर की जानकारी मिली है। इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली बार चीन ने वेस्टर्न थिएटर कमांड में एस-300 के रेडार सिग्नेचर पकड़े हैं।इससे अंदेशा हुआ कि एलएसी पर एस-300 मिसाइल की तैनाती की गई है। चीन ने एलएसी पर तैनात एस-300 मिसाइल को रूस से खरीदा है। बता दें कि एस-300 का चीनी वर्जन एचक्यू-18 के नाम से जाना जाता है। इसकी रेंज 100 किमी तक है। हालांकि, कुछ मिसाइलें 150 किमी तक के टारगेट को मार सकती है। जबकि इसका रडार एक साथ 200 टारगेट्स को पकड़ा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएसी के पास चीन उन इलाकों के सामने खुद का मोर्चा मजबूत बनाने के प्रयास कर रहा है, जहां पर भारत की स्थिति पहले से भी मजबूत है। मिली जानकारी के मुताबिक चीन अब ज्ञानत्से में अपना मोर्चा तैयार कर रहा है। यह वहां इलाका है जहां से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की दूरी एक समान है और अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीन अपना दावा जताता रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस सूत्रों से पता चला है कि ज्ञानत्से में चीनी सेना नया निर्माण कर रही है।नई छावनी में 6 बटालियन एरिया है।जिसका मतलब यहां पर करीब 6 हजार सैनिकों की बड़ी ब्रिगेड की संभावना है। इसके अतिरिक्त हेडक्वार्टर और एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी मौजूद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि जनवरी में शुरू हुआ निर्माण कार्य अगले साल अप्रैल-मई तक पूरा हो सकता है।
नए निर्माण क्षेत्र में 600 से अधिक वाहनों और उपकरणों को रखने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बाकायदा शेड्स तैयार किए जाएंगे। वहीं, सिक्किम से सटे हुई सीमा पर भी चीन अपनी ब्रिगेड तैनात करने की योजन बना रहा है। बता दें कि सिक्किम का इलाका चीन की चुंबी वैली से सटा हुआ है और यहां के गिपमोची पर भारत-भूटान और चीन का ट्राई जंक्शन भी है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…