Select Date:

दोस्ती के चलते मुगल-ए-आजम के गाने पर नहीं किया कॉपीराइट क्लेम, फाकामस्‍त शायर खामोश गाजीपुरी की दास्‍तां

Updated on 03-06-2023 06:34 PM
अमितेश कुमार सिंह, गाजीपुर: मुहल्ला सट्टी मस्जिद में शायर खामोश गाजीपुरी (Khamosh Ghazipuri) का घर अब खंडहर में तब्दील हो गया है। इस घर में साल 1932 में 20 जुलाई के दिन वह पैदा हुए थे। खामोश का असली नाम मुज्‍जफर हुसैन था। वह अपने दौर के बेहद संवेदनशील शायर थे। कुछ साहित्यकारों ने उन्हें राही मासूम रजा से बेहतर शायर करार दिया है। उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से हैं। खामोश गाजीपुरी की एक आपबीती आज आपको बताते हैं।
खामोश गाजीपुरी के जीवन और उनसे जुड़े घटनाक्रम को बेहतर तरीके से जानने के क्रम में एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने उनकी जीवनी पर काम करने वाले साहित्यकार ओबैदुर रहमान से संपर्क किया। साहित्यकार रहमान ने कई रोचक पहलुओं को साझा किया। खामोश गाजीपुरी मदरसा चश्माये रहमत में प्राइमरी सेक्शन में टीचर थे। इसके साथ शायरी का शौक उन्हें नई पहचान दे रहा था। एक दिन स्कूल की कमेटी ने खामोश को एक आदर्श टीचर की भूमिका में नही रहने का आरोप लगाया। उनके शराब आदि के सेवन पर तमाम सवाल उठे। परिणामस्वरूप उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब उसी स्कूल परिसर में खामोश गाजीपुरी के लिए तमाम मुशायरों का आयोजन किया गया। आयोजन के पहले शराब की बोतलें खोली जातीं। शराब पीने के बाद नशे में मदहोश होकर खामोश गाजीपुरी अपने श्रोताओं को गजल और नज्म सुनाते थे।


मुगले आजम में बगैर बताए खामोश का गाना ले लिया, फिर...


वह युग साहिर, शकील, फैज, कैफी और मजरूह का था। मुगले आजम फिल्‍म के गाने को लेकर एक घटना हुई। फिल्‍म के गीतकार शकील बदायूंनी थे। उस फिल्म का एक गीत खामोश गाजीपुरी का था जो 1951 में दिल्ली की मशहूर पत्रिका 'शमा' के सितंबर अंक में छपा था। इस गजल को बिना क्रेडिट खामोश को दिए ही शकील ने फ़िल्म में इस्तेमाल कर लिया था। इस गीत के बोल कुछ ऐसे है।

हमें काश तुमसे मुहब्बत न होती
कहानी हमारी हकीकत न होती
न दिल तुम को देते न मजबूर होते
न दुनिया न दुनिया के दस्तूर होते
कयामत से पहले कयामत न होती
हमीं बढ़ गए इश्क़ में हद से आगे
ज़माने ने ठोकर लगाई तो जागे
अगर मर भी जाते तो हैरत न होती
तुम्हीं फूंक देते नशेमन हमारा
मुहब्बत पे अहसान होता तुम्हारा
जमाने से कोइ शिकायत न होती

नोटिस भेजने के पक्ष में नहीं थे खामोश पर दोस्‍तों ने भेज दिया


शकील बदायूंनी को खामोश के मित्रों वकील इशरत जाफरी साहब, भूरे बाबू, मौलवी फय्याज सिद्दीकी और उस्ताद चश्माये रहमत ने मिलकर एक नोटिस भेजी। शकील को भेजी नोटिस फ़िल्म में बिना खामोश के अनुमति के गीतों को प्रयोग करने से जुड़ा था। हालांकि खामोश नोटिस भेजने के हक में नही थे, लेकिन उन्हें बिना बताये ही शकील को नोटिस रजिस्टर्ड डाक से उनके दोस्तों ने भेजी थी। ओबैदुर रहमान के अनुसार, शकील साहब ने नोटिस मिलने के साथ ही मुंबई से 2 अपने आदमियों को खामोश के पास भेजा। जो खामोश साहब आकर मिले और एक बन्द लिफाफा दिया। उसमे अपनी दोस्ती का हवाला देते हुए शकील ने लिखा था कि मेरी इज़्ज़त चाहे उछाल दो या बदनामी से बचा लो .... अब आपके हाथ मे है।"

शराब ज्‍यादा पीने की वजह से 49 साल की उम्र में हो गया इंतकाल


साहित्यकार रहमान के आगे बताया कि खामोश बहुत नेकदिल और सज्जन शायर थे। उन्हें पत्र के रूप में जवाब दिया कि 'मैंने लाख मना किया था लेकिन चुपके से भेज दिया गया .... आप परेशान न हों'। शकील साहब ने 3500 रुपया भी खामोश को भेजा था। हालांकि यह रकम नोटिस के एवज में नहीं, बल्कि यह दोनों के बीच दोस्ती के दायरे की लेन-देन थी। महज 49 साल की उम्र में खामोश गाजीपुरी का अत्यधिक शराब के सेवन से 1981 में इंतकाल हो गया था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
 30 April 2025
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
 30 April 2025
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया…
 29 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
 29 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…
Advertisement