Select Date:

ड्रैगन ने तिब्बत में ग्रेनेड दागने वाले ड्रोन के साथ युद्धाभ्यास किया

Updated on 04-10-2020 07:42 PM

पेइचिंग लद्दाख में भारत के साथ जारी तनाव के बीच चीन लगातार कुछ दिनों से तिब्बत में शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। अटैक हेलिकॉप्टर की लाइव फायर ड्रिल के बाद चीन ने अपने ग्रेनेड दागने वाले ड्रोन के साथ युद्धाभ्यास किया है। चीन ने अपनी स्पेशल फोर्स के साथ एक्सरसाइज के दौरान ड्रोन को पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि यह ड्रोन 25 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है। इसके साथ यह गाइडेड विस्फोटकों को भी फायर कर सकता है। इस ड्रोन का नाम झांफू एच 16-वी 12 है। रोटरी विंग यानी पंखों वाला यह ड्रोन हमला करने के साथ जासूसी और फॉरवर्ड बेस पर तैनात सैनिकों के पास जरूरी साजोसामान भी पहुंचा सकता है। इस ड्रोन का इस्तेमाल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (ईएलपी) ग्राउंड फोर्स की स्पेशल ब्रिगेड कर रही है।

झांफू एच 16-वी 12 ड्रोन को हारवार नाम की चीनी कंपनी ने बनाया है। कंपनी के अनुसार, यह ड्रोन 17.1 मीटर प्रति सेकेंड तक की हवा और -40 से 85 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान पर आसानी से ऑपरेट कर सकता है। दावा किया गया है कि यह ड्रोन समुद्र तल से 5,834 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि ड्रोन का इस्तेमाल चीन की फोर्स भारत के खिलाफ कर सकती है।यह ड्रोन दो 38 एमएम के स्टेन ग्रेनेड से लैस है। जो 200 मीटर तक सटीकता से निशाना लगा सकती है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर और एल्यूमिनिय से बनाई गई है। जो 18 मीटर प्रति सेकेंड तक की स्पीड से उड़ने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने के बाद इस ड्रोन की बैटरी 60 मिनट तक काम कर सकती है। इसे ड्रोन ऑपरेटर 14.4 किलोमीटर की रेंज तक उड़ा सकता है।

इसके पहले सितंबर के आखिरी सप्ताह में भी चीनी सेना ने अक्साई चिन में अपने एडवांस जे-10 अटैक हेलिकॉप्टर से लाइव फायर ड्रिल किया था। चीन के जे-10 अटैक हेलिकॉप्टर को चाइना एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल ग्रुप और चाइना हेलीकॉप्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है। जबकि इस हेलिकॉप्टर का निर्माण चांगे एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने किया है। जे-10 हेलिकॉप्टर को मुख्य रूप से दुश्मन के इलाके में घुसकर हमला करने के लिए विकसित किया गया है। जो एंटी टैंक और एयर टू एयर मिसाइलों से लैस है। इस हेलिकॉप्टर को चीन ने पहली बार 2003 में प्रदर्शित किया था।


 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 October 2024
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
 29 October 2024
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
 29 October 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
 29 October 2024
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…
 29 October 2024
अमेरिका में चुनाव से ठीक 7 दिन पहले दो जगहों पर बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटना सामने आई है। पहला मामला वॉशिंगटन के वैंकूवर का है जहां बैलेट…
 29 October 2024
इजराइली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद हिजबुल्लाह ने नए चीफ की घोषणा की है। डिप्टी लीडर नईम कासिम को मंगलवार को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी…
 28 October 2024
तेहरान: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर किए गए हवाई हमले में एक गुप्त सैन्य सुविधा को निशाना बनाया था, जो पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हिस्सा थी।…
 28 October 2024
तेल अवीव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के हिब्रू भाषा में बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। एक्स ने उनके अकाउंट को…
 28 October 2024
रियाद/मॉस्को: मध्य पूर्व में अमेरिका का एक करीबी सहयोगी रूस के पाले में जाता दिखाई दे रहा है। सऊदी अरब और मॉस्को के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हो रहा है।…
Advertisement