लंदन । कैंब्रिज विश्वविद्यालय के न्यूहैम कॉलेज में शिक्षिका डॉ मनाली देसाई, विश्वविद्यालय के आठ सौ सालों के इतिहास में समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष का पद संभालने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बन गई हैं। देसाई, तुलनात्मक तथा ऐतिहासिक समाजशास्त्र विभाग में रीडर हैं और वह न्यूहैम कालेज की फेलो हैं। उन्होंने इसी महीने विभाग के अध्यक्ष का पद संभाला है। उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने भारत केंद्रित कई विषयों में शोध किया है जिसमें सामाजिक आंदोलन, नस्लीय और लिंग आधारित हिंसा इत्यादि शामिल हैं।