यूजर के कमेंट्स पर आईएएस अफसर शैलबाला मार्टिन ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे। उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था। ये बहुत सुविचारित आदेश था। यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन अभी मंत्रालय में तैनात हैं। वह प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं। 57 साल की उम्र में उन्होंने एक वरिष्ठ पत्रकार से शादी रचाई थी। शादी की वजह से भी शैलबाला मार्टिन खूब सूर्खियों में रही थीं।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन अभी मंत्रालय में तैनात हैं। वह प्रमोटी आईएएस अधिकारी हैं। 57 साल की उम्र में उन्होंने एक वरिष्ठ पत्रकार से शादी रचाई थी। शादी की वजह से भी शैलबाला मार्टिन खूब सूर्खियों में रही थीं।