विंबलडन 2024 (टेनिस टूर्नामेंट) के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। मेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज का सामना सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा। दोनों लगातार दूसरी बार इस ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे।
फाइनल मुकाबला रविवार, 14 जुलाई को लंदन के सेंटर कोर्ट में खेला जाएगा। पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल में अल्कारेज ने जोकोविच को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था।
दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी अल्कारेज ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
मैच देखने पहुंचे रोहित शर्मा
भारत को 17 साल बाद दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा विंबलडन 2024 का पहला सेमीफाइनल देखने पहुंचे। इस मैच में अल्कारेज ने डेनियल मेदवेदेव को हराया। विंबलडन के आधिकारिक अकाउंट से रोहित शर्मा की फोटो शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, 'वेलकम टु विंबलडन रोहित शर्मा।'
अमेरिका के टॉमी पॉल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ जीत हासिल की थी। उन्होंने पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया था। पहला सेट 5-7 से हारने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने वापसी की और लगातार तीनों सेट जीत कर मैच अपने नाम कर लिया था।
ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
सर्बिया के जोकोविच 10वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं।
टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।
अल्कारेज ने 2022 में पहला ग्रैंड स्लैम जीता, वर्ल्ड नंबर-1 भी बने
2022 अल्कारेज का साल रहा। वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार 31वीं वरीयता ले कर उतरे। वह तीसरे ही राउंड में हार गए, लेकिन मियामी, मैड्रिड, रियो और कोंडे गोडो ओपन मिलाकर चार ATP खिताब जीते। इसी साल US ओपन फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-5 कास्पर रूड को 4-6, 6-2, 7-6, 6-3 के अंतर से हराया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
साल का अंत उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 बनकर किया और 2023 में भी इसी फॉर्म को जारी रख विंबलडन फाइनल भी जीता। अल्कारेज ने इस साल एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फ्रेंच ओपन का टाइटल जीता।
कौन हैं अल्कारेज?
कार्लोस का जन्म 5 मई 2003 को स्पेन में हुआ। कार्लोस ने 4 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता कार्लोस अल्कारेज गोंजालेज से मिली जिनकी गिनती स्पेन के टॉप-40 टेनिस खिलाड़ियों में होती थी। अल्कारेज के कोच शीर्ष वरीयता प्राप्त पूर्व खिलाड़ी जुआन कार्लोस फेरेरो हैं।
उनके मार्गदर्शन में ही कार्लोस ने 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू कर दिया।अल्कारेज टेनिस इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो अपने डेब्यू ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में नहीं हारे।