दिवाली पर डिस्कॉम कंपनी की सौगात, भोपाल में बिना किसी झंझट या कटौती के बिजली होगी सप्लाई, जानें खास प्लान
Updated on
26-10-2024 11:46 AM
भोपाल: एमपी की राजधानी भोपाल में दिवाली पर लोगों को बिना रूकावट बिजली मिले, इसके लिए डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। डिस्कॉम ने बताया है कि शहर में सभी जरूरी मरम्मत और देखभाल का काम पूरा हो गया है।
डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि भोपाल शहर सर्कल में निर्माण और रखरखाव का काम पूरा कर लिया गया है। इससे दिवाली के दौरान लोगों को अच्छी क्वालिटी की बिजली बिना किसी परेशानी के मिलेगी।
ये है खास तैयारी
इसको लेकर भोपाल शहर सर्कल के महाप्रबंधक बीबीएस परिहार ने बताया कि 33 केवी लाइन पर दो जगहों पर लीलो (लूप इन और लूप आउट) सिस्टम लगाने का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा एकेवीएन, ई-8 और रोहितास, इन तीनों सबस्टेशन पर ओवरलोड बिजली ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दी गई है।
ज्यादा खपत पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
भोपाल में जहां बिजली की ज्यादा खपत होती है, वहां डिस्कॉम ने 170 जगहों पर अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर लगाए हैं। इसके अलावा तीन जगहों पर वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है। शहर सर्कल में 147 जगहों पर 40.5 किलोमीटर केबल बदली गई है और 57 जगहों पर 8.5 किलोमीटर केबल की क्षमता बढ़ाई गई है। डिस्कॉम ने बताया कि इससे कम वोल्टेज वाले इलाकों में लोगों को अच्छी बिजली मिलेगी।
डिस्कॉम अधिकारी का कहना
केंद्रीय डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक क्षितिज सिंघल ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और उपभोक्ता सेवाएं प्रदान करना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है। ताकि त्योहार के समय लोगों को बिजली कटौती जैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…