भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर JSW ग्रुप की लीप जिमनास्टिक्स एकेडमी पहुंच कर वहां के बच्चों को जिमनास्टिक्स के गुर सिखाईं। आगामी पेरिस ओलिंपिक 2024 से पहले दीपा करमाकर को अपने बीच देखकर लीप जिमनास्टिक्स के युवा एथलीट काफी खुश थे।
दीपा रियो ओलिंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज जीता था।
लीप जिमनास्टिक्स की संस्थापक तन्वी जिंदल ने कहा, दीपा करमाकर का सफर और उपलब्धियां जिमनास्टिक्स में भारत की क्षमता को उजागर करती हैं। उनकी सफलता की कहानी वर्ल्ड लेवल जिमनास्टों को काफी अट्रैक्टिव करती है। लीप जिमनास्टिक्स अपने एथलीटों को उच्चतम स्तर का ट्रेनिंग और सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।
लीप जिमनास्टिक्स और JSW समूह को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देती हूं- दीपा
दीपा करमाकर ने कहा, मैं लीप जिमनास्टिक्स और JSW समूह को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देती हूं। भारत में जिमनास्टिक्स और ओलंपिक खेलों के विकास के लिए उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है और मुझे गौरवान्वित करता है। मेरा मानना है कि इस तरह की पहल के साथ हम अच्छे जिमनास्ट तैयार कर सकते हैं।