मालूम हो कि सलमान और रश्मिका ने पहली बार साथ में काम किया है। दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर भी है, जिस पर सलमान ने कहा था कि अगर हीरोइन या उनके पिता को दिक्कत नहीं है तो लोगों को क्यों हो रही है! फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई और एक दिन में 26 करोड़ का कलेक्शन किया है।