IPL-2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है, हालांकि धोनी का रिटेंशन BCCI के एक पुराने नियम पर निर्भर करेगा। अनकैप्ड प्लेयर्स रूल के तहत कम से कम 5 साल पहले रिटायर हो चुके खिलाड़ी को अनकैप्ड की कैटेगरी में रखा जा सकता है।
31 जुलाई को BCCI और फ्रेंचाइजी की मीटिंग में खुद यह नियम CSK के मैनेजमेंट को बताया है, हालांकि कुछ फ्रेंचाइजीज ने इसका विरोध भी किया है। CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने TOI से कहा- 'मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। हमने आवेदन भी नहीं किया। उन्होंने (बोर्ड) हमें खुद बताया है कि यह नियम रखा जा सकता है। हालांकि, अब तक ऐसा कुछ अनाउंस नहीं किया गया है। नियम BCCI की ओर से अनाउंस किए जाएंगे।'
यदि अनकैप्ड प्लेयर्स रूल को लागू किया जाता है तो भारत और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी महज 4 करोड़ रुपए में IPL सीजन खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत 4 करोड़ रुपए है। यह रिटेंशन प्राइस पिछले सीजन की तुलना में 3 गुना कम होगी, क्योंकि पिछले सीजन CSK ने धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
धोनी ने कहा था- मेरा खेलना BCCI के फैसले पर निर्भर करेगा
धोनी ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में अगले IPL में खेलने के सवाल पर कहा था कि IPL 2025 में अभी बहुत समय है। मुझे देखना होगा कि बोर्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर क्या फैसला लेता है।
चार साल पहले धोनी ने लिया था संन्यास
भारतीय टीम को 3 ICC ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हाल ही में उनके संन्यास को 4 साल पूरे हुए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
पिछले सीजन भी कम पैसों में हुए थे रिटेन
IPL के पिछले सीजन भी CSK ने एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इससे पहले लगातार कई सीजन तक वह 15 करोड़ रुपए में रिटेन किए गए थे। उस समय रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी ने खुद ही अपने आप को कम पैसों में रिटने करने के लिए कहा था।
पिछले सीजन छोड़ी थी CSK की कप्तानी
CSK को 5 बार IPL की ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी ने पिछले सीजन की शुरुआत से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड को टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, नए कप्तान की अगुवाई में CSK की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और टॉप-4 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।
धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी IPL के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने लीग का हर एक सीजन खेला है। उन्होंने IPL के 17 सीजन में 264 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक-रेट से 5243 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।