धनतेरस को हर साल कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. धनतेरस
के त्योहार से दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है. धनतेरस पर देवी लक्ष्मी
और कुबेर देवता जिन्हें धन के देवता भी कहते हैं, की पूजा की जाती है. इसके
अलावा आज के दिन भगवान धनवंतरी और यमराज को भी पूजा जाता है. इन देवताओं
को प्रसन्न करके आर्थिक तंगी और नकारात्मकता को दूर किया जाता है. साथ ही
घर में सुख-समृद्धि के लिए धनतेरस मनाया जाता है. इसके अलावा यम देवता की
पूजा अकाल मत्यु को टालने के लिए की जाती है. इस दिन नए बर्तन, धातु का
सामान और झाडू को खरीदकर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कोशिश की जाती
है.
आज धनतेरस यानि त्रयोदशी तिथि सुबह 11 बजकर 31 मिनट से शुरू हो गई थी. लेकिन पूजा शाम के समय ही की जाती है. आज पूजा का समय प्रदोष काल और वृषभ काल में बंटा हुआ है. वृषभ काल में पूजन को अधिक शुभ माना जाता है.