Select Date:

देवगुरु बृहस्पति मकर राशि में गोचर करते हुए हो रहे मार्गी

Updated on 19-10-2021 02:00 PM
देवगुरु बृहस्पति 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर मकर राशि में गोचर करते हुए मार्गी  हो गए है । इसी अवस्था में गोचर करते हुए ये 20 नवंबर की रात्रि 11 बजकर 17 मिनट पर धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। धनु और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति मकर राशि में नीच राशि तथा कर्क राशि में उच्चराशिगत संज्ञक माने गए हैं। शनि के घर में गोचर कर रहे गुरु का शनि के साथ रहना नीच भंग योग बना रहा है अतः इसका कुप्रभाव जातकों पर नहीं पड़ेगा। इनके राशि परिवर्तन का अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

मेष राशि - राशि से दशम कर्मभाव में गोचर करते हुए गुरु का मार्गी होना आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा। काफी दिनों से चली आ रही मानसिक परेशानियां दूर होंगी। नौकरी में पदोन्नति तथा स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं किसी भी तरह का नया कार्य व्यापार आरंभ करना हो तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतन शिंदे मकान एवं वाहन के क्रय का योग बनेगा मित्रों संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्त के योग।

वृषभ राशि - राशि से नवम भाग्य भावमें गुरु का मार्गी होना आपके लिए भाग्य वृद्धि तो करेगा ही धर्म एवं अध्यात्म में भी समझ और रूचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखतेहुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और अनुकूल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।

मिथुन राशि - राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए गुरु का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। दांपत्य जीवन में भी कड़वाहट न आने दें। इनसब के बावजूद आर्थिकपक्ष मजबूत होगा, काफी दिनोंका दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगितामें बैठने वाले छात्रोंको परीक्षामें अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे।

कर्क राशि - राशि से सप्तम दाम्पत्य भाव में मार्गी गुरु का मार्गी होना प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए, कोई भी बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। पराक्रम की वृद्धि होगी। आपके द्वारा लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना होगी। शादी-विवाह से संबंधित बातों में हो रहा विलंब समाप्त होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में भी प्रतीक्षित कार्यो का निपटारा होगा।

सिंह राशि - राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मार्गी वृहस्पति गुप्त शत्रुओं की वृद्धि तो करेंगे किंतु सौभाग्य की बात यह भी है कि साथ में शनिदेव विराजमान हैं इसलिए शत्रु बनेंगे भी और नष्ट भी होंगे। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा नुकसान की संभावना अधिक रहेगी। ननिहाल से अप्रिय समाचार के योग। स्वास्थ्यके प्रति चिंतनशील रहें। विवादों से बचे, कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।

कन्या राशि - राशि से पंचम विद्या भावमें गोचर करते हुए मार्गी वृहस्पति का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को आशातीत सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भावके योग। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। प्रेमविवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल है लाभ उठाएं। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।

तुला राशि - राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मार्गी बृहस्पति का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। किसी न किसी कारणसे पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है। मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के। योग। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। विवादों से दूर रहें जमीन जायदाद से संबंधित कार्यो का निपटारा होगा। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनेंगे। सोची समझी सभी रणनीतियाँ कारगर सिद्ध होंगी।

वृश्चिक राशि - राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मार्गी वृहस्पति कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम और चुनौतियों का सामना करवाएंगे इसलिए हर कार्य तथा निर्णय सावधानीपूर्वक करें। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना सफल रहेगा। संतान संबंधी चिंता में भी कमी आएगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।

धनु राशि - राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए मार्गी बृहस्पति आपके लिए सुखद परिणाम दायक रहेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। इस अवधि के मध्य अचल संपत्ति बेचने से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े अन्य मामले भी सुलझेंगे विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय और अनुकूल रहेगा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और कोई भी कार्य जब तक पूर्ण ना कर लें उसे सार्वजनिक न करें।

मकर राशि - आपकी राशिमें गोचर करते हुए मार्गी बृहस्पति कई अप्रत्याशित परिणाम दिलाएंगे स्थान परिवर्तन की भी संभावना बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी फिर भी इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें। जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वह भी मदद के लिए आगे आएंगे। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी प्रेमविवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। कार्य व्यापार में अच्छी उन्नति होगी।

कुंभ राशि - राशि से बारहवें हानि भाव में गोचर करते हुए मार्गी वृहस्पति अत्यधिक भागदौड़ का सामना करवाएंगे। अधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। मित्रों तथा संबंधियों से अपनी समाचार प्राप्ति के योग। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। गुप्त शत्रुओंसे बचें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी आपस में सुलझाएं। स्वास्थ्य के प्रति भी अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।

मीन राशि - राशि से एकादश लाभ भाव में मार्गी बृहस्पति का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शीर्ष अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों एवं बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। नौकरी में भी किसी नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी सफलता के अनेक अवसर आएंगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement