फ्रांसिस्को । अमेरिका
में कोरोना वायरस महामारी के दस्तक देने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों और आश्रयविहीन
लोगों के अधिकारों की वकालत करनेवालों ने आशंका व्यक्त की थी कि यह खतरनाक वायरस आश्रय
गृहों और अस्थाई शिविरों में रह रहे लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा क्योंकि इनमें
से कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैं। हो सकता है कि कुछ आश्रय स्थलों के लोगों
पर कोरोना वायरस का ज्यादा असर पड़ा हो, लेकिन ज्यादातर लोगो पर इसका असर वैसा नहीं
पड़ा है, जैसी कि आशंका जताई जा रही थी। अनुसंधानकर्ताओं और अधिकारों की वकालत करने
वाले समूहों का कहना है कि अमेरिका में बिना घर के रह रहे पांच लाख लोग किस तरह प्रभावित
हो रहे हैं, इसके बारे में अब भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है और 169,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति में शोधकर्ताओं को अभी इसकी जनकारी नहीं है कि बेघर लोगों के बीच महामारी के कुछ ही प्रसार क्यों हुए हैं। सैन फ्रांसिस्को में लोक स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 के मद्देनजर बेघरों लोगों से जुड़ी नीतियों को देखने वाले डॉक्टर डेबोराह बोर्न ने कहा, च् च् मैं स्तब्ध हूं, अनुमान के अनुसार मैं कह सकता हूं कि ये सभी हाशिए पर पड़ी हुई जनसंख्या है। मैं नहीं जानता हूं कि बाद में हम क्या देखने जा रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को में अनुमानित करीब 8,000 बेघर लोगों में से 200 संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से आधे अप्रैल के महीने में एक बेघर आश्रय स्थल में फैली महामारी से सामने आए थे।
शहर में 69 लोगों की मौत हुई है जिनमें से एक बेघर व्यक्ति था। वहीं अन्य स्थानों में जहां बेघर लोगों की संख्या ज्यादा है, वहां भी ऐसे प्रभावित लोगों की संख्या कम है। किंग काउंटी में अनुमानित 12,000 बेघर लोगों में से 400 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए। लॉस एंजिलिस काउंटी में अनुमानित 66,000 बेघरों में से 1,200 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह संख्या यह नहीं दर्शाता है कि बीमारी का प्रसार कैसा है और लंबे समय में यह कैसा प्रभाव डालेगा। अब भी यह नहीं पता है कि वायरस से सीधे नहीं जुड़े स्थितियों की वजह से कितने लोगों की मौत हुई है। भले ही कोरोना वायरस बाहर से ज्यादा बंद दरवाजों के भीतर फैलता हो लेकिन बाहर रहने के भी अपने खतरे हैं।