दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौत पत्नी और तीन साल का बच्चा भी संक्रमित
Updated on
30-05-2020 03:38 AM
सोनीपत। दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से पहली मौत भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल अमित की हुई थी। 4 मई को अचानक अमित की तबियत खराब हुई थी। 5 मई को अमित के दोस्त उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर चक्कर काटते रहे, लेकिन अमित को कहीं इलाज नहीं मिला। अस्पतालों के चक्कर काटते हुए रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद अगले दिन आई अमित की कोरोना रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया।
पहले पूरी सतर्कता के साथ अमित का अंतिम संस्कार किया गया। बाद में एहतियातन जब सोनीपत के गांव में रहने वाली अमित की पत्नी और तीन साल के बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया तो पता चला कि वह भी संक्रमण के शिकार हैं। रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद होम क्वारंटाइन : मां-बच्चे दोनों को सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल, दोनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। अमित की असमय मौत से न सिर्फ पूरा परिवार भावनात्मक रूप से टूट गया है। बल्कि उनके आर्थिक हालात भी खराब होते जा रहे हैं।
पुलिस की विभिन्न यूनिट के करीब 434 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर उनके संपर्क में आने वाले करीब 1400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारांटाइन किया गया हैं। इनके संपर्क में आने वाले करीब पांच सौ से ज्यादा आम जन भी क्वारांटाइन किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अपने विभाग के लोगों से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर 200 से ज्यादा थाना प्रमुखों से जुड़कर हालात का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए उनकी हौसलाअफजाई की। कमिश्नर ने यह भी कहा कि संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…