कर्ज में डूबे अनिल अंबानी के नए साल में फिर गए दिन
Updated on
15-01-2025 05:15 PM
नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी के दिन नए साल में फिरने लगे हैं। उनकी कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड आंध्र प्रदेश में एक सोलर एनर्जी प्लांट और एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है। रिलायंस पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट और 1860 मेगावाट घंटे की बैटरी स्टोरज कैपेसिटी वाला प्रोजेक्ट जीता है। यह कंपोजिट फैसिलिटी आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बनाई जाएगी। रिलायंस पावर का लक्ष्य सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 24 महीने के भीतर परियोजना को चालू करना है।
कंपनी का दावा है कि यह एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट होगा। कंपनी का अनुमान है कि इस परियोजना से निर्माण चरण के दौरान लगभग 5,000 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और साथ ही करीब 1,000 प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। इस परियोजना के अलावा अंबानी आंध्र प्रदेश में एक इंटिग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए 6,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए कंपनी 1500 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है।
अनिल अंबानी पर कर्ज
आंध्र प्रदेश सरकार के सूत्रों के अनुसार अंबानी शनिवार को विशाखापत्तनम में थे और अनकापल्ली जिले में रामबिली औद्योगिक क्षेत्र के पास एक जमीन को अंतिम रूप दे रहे थे। पिछले महीने, उनकी टीम ने दक्षिणी आंध्र प्रदेश में एक जमीन का निरीक्षण किया था। लेकिन उसे फाइनल नहीं किया गया। कभी भारत के टॉप रईसों में शामिल रहे अंबानी के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे। उनकी कई कंपनियां इनसॉल्वेंसी में फंसी हैं। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ जीरो हो चुकी है। लेकिन हाल में रिलायंस पावर ने वर्डे पार्टनर्स के साथ अपने कर्ज निपटा दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक बार फिर निवेश करना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…