डीडीए की आ गई मौज, फ्लैट ज्यादा बिकने से तीन साल में दोगुनी हुई कमाई, कभी खस्ता हो गई थी हालत
Updated on
19-03-2025 01:43 PM
नई दिल्ली: बीते तीन सालों में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आवासीय बिक्री 215 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे डीडीए की कमाई में करीब दोगुनी वृद्धि हुई है। एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि 2019-20 से 2024-25 के दौरान डीडीए ने अपनी आवास नीति में कई सुधार किए जिसके बाद यह सुधार हुआ है।
एलजी ऑफिस ने जानकारी दी कि इस अवधि के दौरान डीडीए के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है। 2022-23 से 2024-25 के दौरान यह 6759 करोड़ रुपये रहा। बीते तीन सालों, यानी 2019-20 से 2021-22 के दौरान यह महज 3579 करोड़ रुपये था। इसमें 89 फीसदी वृद्धि हुई है।
लगातार हो रहा था नुकसान
साल 2013-14 से डीडीए लगातार घाटे में चल रहा था। 2023-24 में डीडीए पहली बार मुनाफे में आया। इस वर्ष डीडीए को 511 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह 2024-25 (जनवरी तक) में बढ़कर 1299 करोड़ रुपये हो गया है। सात जुलाई 2022 में एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए के वित्तीय हालात को रेड बताया था। उसी दौरान एलजी ने इसे ग्रीन करने का संकल्प लिया था। अब यह बदलाव नजर आ रहे हैं। बीते कई सालों में घाटे में रहने वाला डीडीए बीते दो सालों से लगातार मुनाफे में रहा है।
हाउसिंग पॉलिसी में किए बदलाव
डीडीए ने कुछ नए तरीके अपनाए। उन्होंने हाउसिंग पॉलिसी में बदलाव किए। मार्केटिंग के नए तरीके इस्तेमाल किए। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दीं। डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया। इससे उनकी बिना बिकी संपत्तियों की बिक्री में 215 फीसदी की तेजी आई।
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट: ड्राफ्ट SOP जारी
दिल्ली के मुखर्जी नगर के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को खाली करवाने के लिए डीडीए ने ड्राफ्ट एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) जारी कर दिया है। इस एसओपी ने फ्लैट्स को खाली करने और खाली फ्लैट्स को हैंडओवर करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में RWA को जानकारी दी गई है। आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर नवंबर 2022 में सिग्नेचर व्यू टावर को अनफिट घोषित किया गया था। इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को इसे तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए थे।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…