नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने कहा है कि शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी के लिए पहली पसंद महेन्द्र सिंह धोनी नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग थे। धोनी साल 2008 से ही टीम के कप्तान हैं पर टीम के पूर्व बल्लेबाज बद्रीनाथ ने खुलासा किया है कि पहले सीएसके टीम सहवाग को कप्तान के तौर पर चाहती थी पर जब सहवाग ने दिल्ली की टीम के साथ ही बने रहने का फैसला किया तब धोनी को कप्तान बनाया गया। बद्रीनाथ ने कहा, 'आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तब सीएसके सहवाग को बतौर कप्तान चाहती थी पर सहवाह ने कहा कि वह दिल्ली में बड़े हुए हैं और उनका उस जगह से खास लगाव है। टीम ने उनके फैसले का सम्मान किया। इसके बाद उन्होंने सोचा कि टीम के लिए बतौर कप्तान कौन अच्छा विकल्प होगा। धोनी ने उससे एक साल पहले ही टीम को टी20 विश्व कप में जीत दिलायी थी। वही फिर सीएसके से जुड़े।' धोनी 2008 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। चेन्नई ने उन्हें छह करोड़ रुपए में खरीदा था। धोनी ने टीम ने कप्तान के अलावा विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका भी निभाई। चेन्नई को एक तीन भूमिकाएं एकसान निभाने वाले खिलाड़ी मिल गया। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है।