अस्पताल के पीछे स्ट्रेचर पर लावारिस हालत में मिला शव
भोपाल। जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का शव गायब होने की खबर शुक्रवार दोपहर जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में आग की तरह फैल गई। शव की तलाश में अधिकारी व कर्मचारी पोस्टमार्टम यूनिट, मरचुरी का कोना-कोना छानने में जुट गए। यह घटना जबलपुर शहर की है। मृतक के स्वजन गढ़ा चौहानी स्थित मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा करते रहे। करीब 5 घंटे बाद मरीज का शव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन के पीछे स्ट्रेचर पर लावारिस हालत में मिला जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्वजन की उपस्थिति में कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत मोक्ष संस्था द्वारा शव का अंतिम संस्कार कराया गया। बताया जाता है कि लापरवाह कर्मचारी स्ट्रेचर पर रखा शव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पिछले हिस्से में सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए थे। शुक्रवार दोपहर आईसीएमआर के एनआइआरटीएच से जारी 56 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए जिसमें जमतरा गौर स्थित आइटीबीपी में पदस्थ जवान भी शामिल है। इन मरीजों में 4 न्यू शास्त्री नगर निवासी एक ही परिवार से हैं। इस तरह जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 302 हो गई है जिसमें 12 की जान नहीं बचाई जा सकी। इधर, आइटीबीपी का जवान 9 जून को ट्रेन से दिल्ली से आया था। गले में खराश का इलाज कराने वह रेलवे स्टेशन से सीधे विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा था जहां उसे भर्ती कर लिया गया था। ट्रेन का सफर कर दिल्ली से जबलपुर पहुंचा युवक अस्पताल न जाकर सीधे घर चला गया, जिसके चलते परिवार के 6 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। युवक के संपर्क में आए उसके 6 स्वजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 2 की पॉजिटिव रिपोर्ट गुरुवार तथा 4 की शुक्रवार को आई। शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिली महर्षि अरविंद वार्ड भानतलैया निवासी 35 वर्षीय महिला का पति फल विक्रेता है। गले में खराश होने के कारण महिला 6 जून को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल गई थी। कोरोना से जान गंवाने वाला चंदन कॉलोनी गढ़ा निवासी 35 वर्षीय युवक अहमदाबाद स्थित निजी कंपनी में टेलर मास्टर था जो 8 जून को ट्रेन से जबलपुर आया था। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ जाने के कारण वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। वायरस का संक्रमण बढ़ने से हृदय, किडनी समेत शरीर के अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे मल्टीऑर्गन फेल्योर से उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार मरीज गंभीर रूप से एनीमिया, डायबिटीज व लकवे की चपेट में था। एबीजी जांच में ऑक्सीजन की भी कमी पाई गई थी।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…