भोपाल । प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। प्रदेश में कल सोमवार को 190 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले। 205 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। चार और मौतों की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या जहां 9551 हो गई है वहीं स्वस्थ होने वाले बढ़कर 6536 हो गए हैं। इस तरह अब सक्रिय केस की संख्या 2608 रह गई है।
भोपाल में सोमवार को 60 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मिसरोद के पास स्थित इमरजेंसी नंबर 108 के कॉल सेंटर के छह कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल मरीज 2012 हो गए हैं।जबलपुर में छह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले और एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सागर में सोमवार को दो पुलिसकर्मियों सहित सात मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 237 मरीज मिले हैं। उज्जैन में छह नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 743 पर पहुंच गया है। 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। 602 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब सक्रिय मरीज 77 हैं। देवास में चार नए संक्रमित मिले। ये पटाड़ी, सोनकच्छ और मौलाना आजाद मार्ग निवासी हैं, जबकि एक मरीज न्यू एकता नगर इंदौर का है। नीमच में तीन नए केस सामने आए। ये सभी जावद मुख्यालय के हैं। अब संक्रमितों की संख्या 346 हो गई है। 198 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 7 की मौत भी हुई है। बुरहानपुर में सोमवार को 15 नए मरीज मिले। जिले में अब 374 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 273 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 19 की मौत हो चुकी है। खरगोन में जिले में सात नए पॉजिटिव मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या 205 हो गई है। 13 की मौत हुई है और 128 स्वस्थ हुए हैं। 64 एक्टिव केस हैं। उधर हाइकोर्ट जबलपुर के रजिस्ट्रार के आदेश के बाद मंगलवार से खंडवा कोर्ट बंद रहेगी। कोर्ट को फिलहाल बुरहानपुर कोर्ट से जोड़ा गया है। बता दें कि खंडवा के न्यायिक अधिकारी और उनकी पत्नी दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दंपती का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा है।
इंदौर में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत
प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत हो गई है। कोरोना योद्धा डॉ. अजय जोशी अब नहीं रहे। वे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के एचओडी थे। इंदौर में इसके पहले डॉ पंजवानी, बीके शर्मा और आयुर्वेद जिला आयुष अधिकारी की मौत हो चुकी है। करीब 15 दिन पहले डॉ. अजय जोशी को इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक डॉ जोशी का निधन देर रात 2.30 बजे हुआ उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। सोमवार को इंदौर में कोरोना के 45 नए मामले मिले हैं। इंदौर में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 160 हो गई है। रविवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 2107 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई। आज स्वस्थ होने पर 112 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 1105 है। अब तक 2566 मरीज कोरोना महामारी को हरा चुके हैं। संख्या के लिहाज से आंकड़ा ज्यादा है, लेकिन यदि संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 2.07 फीसद है। कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे चिकित्सक इसे बेहतर परिणाम मान रहे हैं। हालांकि मौतों का सिलसिला नहीं थमना चिंताजनक है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या 3830 है।इंदौर के लिए राहत की बात है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर दो फीसद के आसपास ही रह रही है। सोमवार को 2107 सैंपल जांचे गए। इनमें से 45 नए मरीज मिले। 2046 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…