भोपाल । प्रदेश के इंदौर शहर में अब कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या 145 हो गई है। बुधवार को कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं। आज चार और लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत की पुष्टि हुई। आज 1441 सैंपल प्राप्त किए जिनमें से 1123 की जांच की गई। इनमें 1056 सैंपल निगेटिव मिले हैं। इंदौर में कोरोना की जंग को जीतने के लिये कदम दर कदम आगे बढ़ रहा है। इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। दिन प्रति दिन मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर सकुशल भेजा जा रहा है। इस सिलसिले में आज इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से 45 कोरोना मरीज को सफल उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल प्रबंधन, वहां के चिकित्सकों आदि स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को भावभीनी विदाई दी। स्वस्थ हुये मरीजों में एक नया उत्साह था। वह जीने की नई उमंग के साथ अपने घरों की और रवाना हुये। डिस्चार्ज हुये मरीजों में लगभग सभी मरीज इंदौर के थे। एक मरीज उज्जैन तथा एक मरीज झालावाड़ का था। इंदौर के मरीजों में प्रमुख रूप से गोमा की फैल मालवा मिल, पंचम की फैल, लाला का बगीचा, नेहरू नगर, मुसाखेड़ी, सुखलियां आदि क्षेत्रों के मरीज थे। कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए शहर के 19 जोन में फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। 25 मई से 3 जून तक 10 हजार 827 मरीज इनमें जांच कराने पहुंचे हैं। इनमें से 80 मरीज कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं जिन्हें एमटीएच अस्पताल भेजा गया है। वहीं 328 मरीज ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें वायरस फीवर पाया गया। सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा ने बताया कि सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि मरीजों के लिए पूरे जिले में 44 क्लीनिकों का संचालन किया जा रहा है। फीवर क्लीनिक पर 24 मरीज सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर पहुंचे। इसके अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित गर्भवती महिलाएं भी इलाज के लिए पहुंची हैं।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…