Select Date:

भोपाल में बनेगा कन्वेंशन सेंटर, 4 जगह देखी जमीन:GIS में सीएम कर चुके घोषणा

Updated on 01-03-2025 01:06 PM

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की है। ये इतना बड़ा होगा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन आसानी से हो सके। इसके लिए जेल पहाड़ी, खुदागंज, बरखेड़ी बजायफ्त और कालापानी में जमीन देखी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह यहां विजिट भी कर चुके हैं।

बता दें कि मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी। समापन पर सीएम डॉ. यादव ने भोपाल में कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को कलेक्टर सिंह ने करीब 5 घंटे तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन और भूमि लैंड का मैदानी सर्वे भी किया। वे कन्वेंशन सेंटर के लिए राजधानी में जेल पहाड़ी, खुदागंज, कालापानी और बेरखेड़ी बजायफ्त में 4 साइट देखने पहुंचे। इनमें खुदागंज की जमीन कन्वेंशन सेंटर के लिए सबसे ज्यादा ठीक लगी है। इसके अलावा उन्होंने 8 से 10 साइट अधिकारियों के साथ सर्वे किया।

जमीन के बारे में जानकारी ली, फिर सर्वे करने निकले इससे पहले कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जीआईएस में जिले से संबंधित घोषणाओं को पूरा करने के विषय में चर्चा हुई है। खासतौर से कई उद्योगपतियों ने इंडस्ट्री, होटल, रिसॉर्ट और अन्य यूनिट खोलने के लिए एमओयू किया है। इसके लिए उन्हें जमीनों की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, जिले में पहले से लैंड बैंक तैयार है, इसमें 13 हजार एकड़ भूमि है। मौजूदा लैंड बैंक की सभी जमीनों की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि इनमें से कई सरकारी जमीन अतिक्रमण की चपेट में है।

कन्वेंशन सेंटर के लिए यह साइट

  • टीटी नगर तहसील के तहत खुदागंज में साक्षी ढाबे और केरवा डेम के बीच यानी बुल मदर फार्म के पास 50 एकड़ जमीन है। यह जमीन मुफीद लगी है।
  • शहर तहसील के तहत जेल पहाड़ी पर 22 एकड़ जमीन है। यह शहर के बीचों-बीच है, लेकिन यहां ट्रैफिक और अन्य समस्याएं खड़ी हो सकती है।
  • कोलार तहसील के तहत कालापानी 80 एकड़ जमीन है। असल में यह 40-40 एकड़ में दो हिस्से में जमीन है।
  • हुजूर तहसील के तहत बेरखेड़ी बजायफ्त में 20 एकड़ जमीन देखी गई, लेकिन इसे पहली नजर में खारिज कर दिया गया।

डेढ़ हजार लोगों की कैपेसिटी का एक और सेंटर बनेगा कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो) के पीछे करीब डेढ़ हजार लोगों की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर का काम भी लगभग शुरू होने वाला है। यह मप्र राज्य पर्यटन निगम बनाएगा। इसकी क्षमता सिर्फ 1500 लोगों की है, जबकि कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर की क्षमता एक हजार लोगों की है। इस तरह सिर्फ 2500 लोगों की क्षमता तक सीमित रहेगा। यह अगले साल मार्च तक बनना प्रस्तावित है। हाल में जो इन्वेस्टर्स समिट हुई है, इसमें 25 हजार से ज्यादा लोग आए थे। इसलिए शहर में एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की कमी महसूस की जा रही है। इसी कारण ऐसे आयोजन भोपाल में नहीं होते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका के बीच 7 मई को ब्लैक आउट के दौरान शहर के ज्यादातर इलाकों में सायरन सुनाई नहीं दिया। प्रशासन अब चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर लगे…
 11 May 2025
भारत-पाकिस्तान की तनातनी के बीच साइबर हमले का जोखिम बढ़ गया है। हैकर्स युद्ध की खबर में फिशिंग लिंक और एपीके फाइल भेजकर सिस्टम और मोबाइल हैक कर रहे हैं।…
 11 May 2025
एअर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस की राजा भोज एयरपोर्ट से 5 नई फ्लाइट्स शुरू करने की योजना है। कंपनी भोपाल से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद व…
 11 May 2025
भोपाल के भदभदा डैम में शुक्रवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है,…
 11 May 2025
देश की महिला और पुरुष किसानों काे खेती की हाईटेक पद्धति सिखाकर, उन्हें उन्नत किसान बनाया जा रहा है। इसी क्रम में देश के चार केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं…
 11 May 2025
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। वेणुगोपाल…
 11 May 2025
भोपाल के 11 मील स्थित वन बाइट रेस्टोरेंट में शनिवार रात मामूली कहासुनी के चलते एक कुक ने अपने ही साथी की पलटा मारकर हत्या कर दी। चिकन रोस्ट करने…
 11 May 2025
भोपाल। प्रदेश में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने तय समय (15 जून) पर प्रदेश में पूर्वी क्षेत्र से दस्तक दे सकता है। प्रवेश करने के पांच दिन में मानसून के पूरे…
 11 May 2025
भोपाल। खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रतिमाह दिए जाने वाले निश्शुल्क खाद्यान्न का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिले, इसके लिए ई-केवायसी करवाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में अभी…
Advertisement