'जयपुर में कांग्रेस 6 विधायक हैं और 3 मंत्री भी, यही सबसे बड़ी प्रोब्लम है', धारीवाल के बयान से उपजा विवाद
Updated on
23-06-2023 06:51 PM
उदयपुर: कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के बयान से कांग्रेस में एक नया विवाद पैदा हो गया है। धारीवाल के बयान को विरोध करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी है। ये खबरें जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो कांग्रेस के नेता अब मैनेज करने में लगे हुए हैं। वे अपने बयानों का गलत तरीके से पेश किए जाने की बात कह रहे हैं। गुरुवार को उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर में चल रहे काम को लेकर तंज कस दिया था।
जयपुर के विधायक मंत्रियों में कॉर्डिनेशन की कमी
दरअसल शांति धारीवाल अपने संबोधन के दौरान कह रहे थे कि प्रदेश के चार शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है। उदयपुर, कोटा और अजमेर में तो काम ठीक चल रहा है लेकन जयपुर शहर का काम धीमा चल रहा है। जयपुर की तुलना करते हुए धारीवाल ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस के 6 विधायक है और उनमें से 3 मंत्री भी हैं। उनमें आपसी कॉर्डिनेशन नहीं है, यही सबसे बड़ी प्रोब्लम है। मंत्री और विधायकों के आपसी विवाद के कारण कई बार प्रोजेक्ट लेट हो जाते हैं।
शांति धारीवाल की नियत में खोट है - प्रताप सिंह
जब शांति धारीवाल का यह बयान सामने आया तो बेबाक नेता प्रताप सिंह खाचरियावास कहां शांत रहने वाले थे। उन्होंने भी पलटकर जवाब दे दिया। खाचरियावास ने कहा कि ‘जयपुर के प्रति शांति धारीवाल जी की निती और नियत में खोट है। वे जयपुर के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन उन्होंने कभी जयपुर के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए बैठक ही नहीं ली।’ उन्होंने कहा कि जयपुर का जो विकास हुआ है, वह इन्हीं 6 विधायकों और 3 मंत्रियों के कारण हुआ है लेकिन अगर शांति धारीवाल जी साथ देते तो विकास को चार चांद लग जाते। मंत्री महेश जोशी ने धारीवाल के बयान पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
जयपुर जिले में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 10 विधानसभा सीटें जयपुर शहर के क्षेत्र में आती है। इन 10 में से 6 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं इनमें प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी, लालचंद कटारिया, रफीक खान, अमीन कागजी और गंगा देवी हैं। इन छह विधायकों में से प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी और लालचंद कटारिया तीनों कैबिनेट मंत्री हैं। जयपुर में आए दिन अफसरों और जनप्रतिनिधियों को लेकर टकराव के मामले सामने आते रहे हैं। इन दिनों भी जयपुर हैरिटेज की महापौर निगम कमिश्नर के खिलाफ चार दिन से धरने पर बैठी रही। इन्हीं प्रकरणों को लेकर शांति धारीवाल ने आपसी तालमेल को लेकर तंज कसा था। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़)
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…