जबलपुर। फसलों के लिये काल साबित होने वाले टिड्डी दल से निपटने संस्कारधानी में कृषि विभाग और किसान भाइयों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और अग्रिम तैयारी भी की गई है। खेतों में कीटनाशक के छिड़काव के साथ शोर मचाने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस संबंध में कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय द्वार दी गई जानकारी के अनुसार टिड्डी दल के जबलपुर में आने का खतरा अभी टला नहीं है। फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार टिड्डी दल जबलपुर के किनारे से होते हुये कटनी-बहोरीबंद की ओर बढ़ गया है। यह दल पलटकर जबलपुर भी आ सकता है। विभाग ने तीन दिन पहले ही उसके मूवमेंट पर नजर रखने के साथ नर्मदा के कछारी इलाके में गंाव-गांव मुनादी करवाकर किसान भाइयों को सतर्क कर दिया था। इसके अलावा किसान भाइयों को मैसेेज भी भेजे गये थे। कृषि विभाग के इस प्रयास का परिणाम यह है कि किसान भाई टिड्डी दल से निपटने तैयार कर चुके हैं। कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जा रहा है और खेतों में तेज शोर मचाने के इंतजाम भी कर लिये गये है। किसान भाई टिड्डी दल के जमीन पर उतरने के समय का विशेष ध्यान रख रहे हैं। खास तौर पर शाम के समय खेतों में शोर मचाया जा रहा है। बुधवार तक स्थिति के अनुसार टिड्डी दल कटनी बहोरीबंद की ओर चला गया था। कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय ने बताया कि हम खतरे को टल गया नहीं मान रहे हैं। टिड्डी दल शाम के समय ठंडी जगहों में बैठता है। चूंकि जबलपुर में नर्मदा कछार में खेती होती है और किसान भाइयों की मूंग, उड़द के साथ सब्जी की फसल तैयार खड़ी तो विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसान भाई भी अपने पसीेने की कमाई के बचाने तैयारी कर चुके हैं।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…