परीक्षा केन्द्रों पर सभी जरूरी एहतियात बरतने निर्देश
जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बचे प्रश्न पत्रों की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा आज सोमवार को कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। इस अवसर पर बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन की वजह से टाले गए हायर सेकेण्डरी परीक्षा के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक जिले में 104 परीक्षा केन्द्रों में होगी। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा भी मौजूद थे। कलेक्टर भरत यादव ने बैठक में हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षाओं की तैयारियों का ब्यौरा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केन्द्र में तैनात किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तीन लेयर वाला मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही यादव ने परीक्षा केन्द्रों में सेनिटाइजर, हेण्डवॉश, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि सतर्कता के बतौर जहां तक संभव हो परीक्षार्थियों को पीने का पानी अपने घर से ही लेकर आने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने तथा शासन द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने की हिदायत दी। यादव ने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों में अधिक संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं वहां थर्मल स्केनर की तथा जहां संख्या कम है वहां थर्मामीटर से परीक्षार्थियों का तापमान लेने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने थर्मल स्केनर अथवा थर्मामीटर शाला विकास निधि से क्रय करने के निर्देश दिए ताकि इनका शालाएं खुलने के बाद भी उपयोग किया जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि परीक्षाओं में शामिल होने कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की किसी परेशानी न हो इसके लिए पास के तौर पर प्रवेश पत्र को ही मान्य किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची तैयार करने और इसे संबंधित पुलिस थाने में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
यादव ने बैठक में कहा कि परीक्षा केन्द्रों से कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो इसके लिए इन केन्द्रों के परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार ही करनी होगी। उन्होंने मण्डल द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले से बाहर के छात्र जो जबलपुर जिले से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें परीक्षा केन्द्र व परीक्षा कार्यक्रम की सूचना परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से अथवा संस्था प्राचार्य द्वारा अवगत कराने की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने बैठक में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से सिटी बस एवं पं. लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल की बसों द्वारा कराए जाने की बात कही। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से परीक्षा के दिन दो बार सेनिटाइज कराने के निर्देश भी दिए। यादव ने संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था करने तथा प्रश्न पत्र प्राप्ति के समय संबंधित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा हेण्ड ग्लब्ज का उपयोग किए जाने की भी हिदायत दी।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…