एमपी में ठंड की दस्तक, इन जिलों का तापमान 20 के नीचे पहुंचा, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Updated on
20-10-2024 11:36 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के बीच अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। उत्तरी क्षेत्र में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज पहुंचने लगा है। जबकि कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक होने से धूप में चुभन बनी हुई है। राजगढ़, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़ एवं उमरिया में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खरगोन में 34 मिली मीटर बारिश हो गई। रतलाम में 9 मिमी, खंडवा में चार एवं बैतूल में दो मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।
इसलिए बदल रहा मौसम
देश के अलग-अलग स्थानों पर इस समय चार मौसम प्रणालियों का प्रभाव मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है। प्रदेश में विपरीत प्रकृति की हवाएं आ रही हैं, इनके संयोजन से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
उत्तरी और दक्षिणी दिशाओं से चक्रवात का असर
उत्तरी तमिलनाडु और उससे लगे दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है, उत्तरी अंडमान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात है, जबकि राजस्थान और उससे लगे एमपी पर प्रति चक्रवात मौजूद है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।
प्रमुख स्थानों का तापमान
प्रदेश की प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान देखें तो ग्वालियर में 36.8, भोपाल में 33.01, इंदौर में 33.3, पचमढ़ी में 28.8 और जबलपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में 18.2, ग्वालियर में 19.7, इंदौर में 22.4 और जबलपुर में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। एमपी में सर्वाधिक तापमान गुना में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है।
यहां बारिश का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, और पांढुर्णा जैसे कई जिलों में वज्रपात की घटनाएं होने का भी अनुमान है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…