बीजिंग । चीन के पहले मंगल ग्रह के लिए भेज अंतरिक्ष यान तिआनवेन-1 ने अंतरिक्ष में तस्वीरें ली है। चीन नेशनल स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को जारी किया। एजेंसी के मुताबिक पहली तस्वीरें अंतरिक्ष में उड़ान के दौरान ली गयी थी। इन तस्वीरों में चीन के राष्ट्रीय ध्वज को रोवर के साथ दिखाया है। उल्लेखनीय है कि चीनी मंगल यान तिआनवेन-1 को दक्षिण चीन के हेनान प्रांत के वेनचांग स्पेस लांच सेंटर से गत 23 जुलाई को रवाना किया गया था। अंतरिक्ष यान करीब सात महीने बाद फरवरी 2021 में मंगल ग्रह के गुरुवत्वाकर्षण वाले इलाके में प्रवेश करेगा। यह अंतरिक्ष यान अपने साथ एक रोवर ले गया है, जो मंगल की सतह पर लैंड करेगा। चीन का दावा है कि इस यान से अनंत अंतरिक्ष में खोज के नए युग की शुरुआत होगी।