चीनी मोबाइल कंपनी वीवो का आईपीएल प्रायोजक बनने से इंकार
Updated on
06-08-2020 01:38 AM
मुम्बई । चीनी मोबाइल कंपनी वीवो अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्रायोजक नहीं होगी। देशभर में उसके खिलाफ बने माहौल को देखते हुए मंगलवार को वीवो ने आईपीएल का प्रायोजन नहीं करने का फैसला किया। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए चीनी कंपनियों का भारी विरोध हो रहा है। स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठनों ने बीसीसीआई से कहा था कि वह आईपीएल से वीवो को बाहर कर दे। वहीं बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को अपनी एक बैठक कर वीवो को प्रायोजक बनाये रखा था। जिसके बाद देश भर में वीवो के खिलाफ विरोध तेज हो गया था। इस मामले में व्यापारी संघ ने गृहमंत्री अमित शाह तक से हस्तक्षेप कर वीवी को करार से हटाये जाने के लिए पत्र लिखा था।
आईपीएल का 13वां सत्र यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, पर कोरोना महामार के कारण इसे अब यूएई में रखा गया है।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चीनी मोबाइल कंपनी के प्रायोजक बने रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। इसके एक दिन बाद ही वीवो के स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर सामने आई।
इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चीनी मोबाइल कंपनी को प्रायोजक बनाये रखने का फैसला किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बीसीसीआई पर जमकर नाराजगी जतायी थी। जून में लद्दाख में हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात भी कही थी। बीसीसीआई ने भी तब करार की समीक्षा का वादा किया था पर इसके बाद भी आईपीएल के लिए उसने वीवो का करार बरकरार रखा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, ' कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।'
वहीं स्वदेशी जागरण मंच ने बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वीवो को प्रयोजक बनाए रखना शहीद सैनिकों का अपमान करने की तरह है।
वीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार साल 2022 तक के लिए 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। बीसीसीआई को इस करार के तहत वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते हैं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…