बीजिंग । कोरोना के जनक चीन ने एक बार फिर दुनिया को भयभीत कर दिया है। उत्तर-पश्चिम चीन में 3000 से ज्यादा लोग ब्रुसेलोसिस पॉज़िटिव पाए गए हैं। हालांकि अब तक इस वायरस से कोई ख़तरा पैदा नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो पिछले साल एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी में लीक के बाद कई हजारों लोग ब्रुसेलोसिस पॉज़िटिव पाए गए हैं। गांसु प्रांत की राजधानी लान्चो के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार फिलहाल 3,245 लोग ब्रुसेलोसिस से संक्रमित हैं। हालांकि ये वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ब्रुसेलोसिस बीमारी जीनस ब्रूसेला के बैक्टीरिया समूह से फैलती है, जो जानलेवा नहीं होती है। संक्रमित माता द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग से शिशुओं में संक्रमण हो सकता है। चिकित्सकों के अनुसार पशुपालन और जानवरों के मांस का काम करते है, उनके ब्रुसेलोसिस संक्रमित होने की आशंका अधिक रहती है। मनुष्यों के लिए ब्रुसेलोसिस का टीका नहीं आया है। केवल पशुओं में ब्रुसेलोसिस से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है।