चीन के पास यूरेनियम और प्लूटोनियम का जखीरा
इस रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें परमाणु बमों की संख्या साल 2030 तक 1000 तक पहुंचने का अनुमान है। इनमें से कई परमाणु बम बिल्कुल दागे जाने की स्थिति में होंगे। चीन के पास साल 2022 के अंत तक 14 टन अत्यधिक संवर्द्धित यूरेनियम मौजूद था। इसके अलावा 2.9 टन प्लूटोनियम परमाणु बम के लिए मौजूद है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इतने यूरेनियम और प्लूटोनियम से चीन अपने परमाणु बमों की संख्या को अगले 5 साल के अंदर 1000 तक पहुंचा सकता है। चीन अपने लोप नूर टेस्ट साइट का विस्तार कर रहा है।
इस जगह पर चीन कंक्रीट बिल्डिंग, एक नई सुरंग और अंडरग्राउंड केंद्र बना रहा है। पेंटागन के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना की रॉकेट फोर्स लगातार परमाणु हमले को लेकर अभ्यास करती रहती है। बता दें कि चीन की कोशिश है कि अपनी परमाणु ताकत को इस स्तर तक पहुंचा दिया जाए ताकि वह अमेरिका को जवाब दे सके। चीन का इरादा ताइवान पर कब्जा करने का है और फिलीपीन्स से लेकर जापान तक को धमकाने में लगा हुआ है। यही नहीं भारत के साथ उसकी तनातनी लद्दाख में बरकरार है। ऐसे में यह रिपोर्ट दुनिया को टेंशन में डालने वाली है।