Select Date:

सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजनोत्सव अस्ताचल सूर्य को अर्ध्य देकर मनाया धूम-धाम से

Updated on 11-11-2021 03:36 PM
भोपाल। “मारवो रे सुगवा धनुष फेक, सुग्गवा रहावें मढ़राय”, “पहिले पहिले छठी मैया” जैसे मधुरिम लोकगीतों के मध्य आज पूर्ण भक्तिमय एवं आस्था के साथ बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार महापर्व छठ के तीसरे दिन 10 नवम्बर, 2021, दिन बुधवार को सूर्यदेव की आराधना हेतु अस्ताचल सूर्य को (प्रथम अर्घ्य) देकर समापन की ओर अग्रसर हुआ. छठी मैया के इस महापर्व में साक्षात देव सूर्य भगवान को बाँस के बने सूप में ठेकुआ, गन्ना, संतरा, सेव, मह्तावी, केला, मुली, सुथनी, हल्दी, नारियल, पुआ, लडुआ जैसे प्रकृति प्रदत अनाजों को पूर्ण पवित्रता एवं स्वच्छता के साथ परंपरागत  रूप से तैयार प्रसाद के साथ पानी के कुंड में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया I अर्घ्य देते समय श्रद्धालू भक्त एवं परिजनों ने दूध ढारकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया I
इस महापर्व का पारण 11 नवम्बर, 2021, दिन गुरुवार को उदयगामी सूर्य को (पारण अर्घ्य) के पूर्ण होगा. आयोजन समिति के संयोजक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस महापर्व के सफल एवं पवित्रता के साथ आयोजन के लिए बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष 62वे आयोजन में विशेष व्यवस्था की गयी थी I
एक महीने पूर्व से छठ घाट स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुये पवित्रता एवं स्वछता के महापर्व छठ पूजनोत्सव की व्यापक तैयारी की गयी जिसमे परिषद् के सदस्यों एवं छठव्रती श्रद्धालुगण ने नगर निगम एवं भेल की सहायता से पूरे घाट एवं कुंड की सफाई की जिसका सतत अवलोकन परिषद की संरक्षक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, गोविन्दपुरा द्वारा किया जा रहा था I
भोपाल का सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं पर्यावरण संरक्षित छठ घाट का स्थान प्राप्त होने के कारण इस वर्ष श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, गोविन्दपुरा के निर्देश पर अस्थायी स्नानघर, महिला छठव्रती के लिए चेंजिंग रूम, फव्वारे, मंच एवं स्वच्छता हेतु चलित टॉयलेट की विशेष व्यवस्था की गयी. इस अवसर पर छठवर्ती श्रद्धालुओ के लिए अर्ध्य देने, बैठने की समुचित एवं उत्तम व्यवस्था, नियोजित पार्किंग की व्यवस्था परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी I
महापर्व छठ पूजनोत्सव को भक्तिमय एवं धार्मिकता के साथ आध्यात्मिक रूप देने के लिए सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण मे ही 10 नवम्बर, 2021, दिन बुधवार को सायं 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक छठ मईया के मधुरिम गीतो के साथ देवी जागरण एवं भजन गायन की मनमोहक एवं सुन्दर प्रस्तुति बिहार के प्रसिद्ध गायक श्री अनुज अनमोल की टोली द्वारा दी गयी जिसे उपस्थित भक्तजनों ने काफी सराहा.
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे परिषद की संरक्षक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, गोविन्दपुरा,मनोज वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, परिषद के अध्यक्ष एवं भेल के महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा भोपाल एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए एवं छठी मैय्या एवं भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की I
संयोजक सतेन्द्र कुमार ने बताया की छठ घाट परिसर में भव्य मेले का मनमोहक आयोजन किया गया जिसके मुख्य आकर्षण बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मिक्की माउस, बैलून शूटिंग एवं अन्य गेम उपलब्ध हैं I इस अवसर पर धार्मिक पुस्तकें, परिधान एवं अन्य प्रदर्शनी एवं  बिहारी संस्कृति के विभिन्न प्रकार के व्यंजन का स्टॉल लगाए गए  हैं I परिषद के कार्यकर्ताओं, नगर निगम एवं भेल नगर प्रशासन के लोगो ने कठिन परिश्रम एवं लगन से प्रांगण की साफ-सफाई, लाईटिंग एवं साज–सज्जा करके पूजनोत्सव को यादगार बना दिया i महापर्व छठ पूजनोत्सव के भव्य आयोजन में लगभग 20 हजार श्रद्धालु एवं भक्त शामिल हुए I


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement