बुडापेस्ट: लगातार सातवीं जीत हासिल करते हुए भारतीय पुरुष टीम 45वें शतरंज ओलंपियाड में चीन को हरा चुकी है। सातवें राउंड में चीन को 2.5-1.5 के अंतर से हराते हुए बारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने की ओर तेजी से बढ़ रही है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी मजबूती, नियंत्रित आक्रामकता और जरूरी जज्बा दिखाकर दबदबा बनाया है। वह टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने कोई भी मैच नहीं गंवाया है। डी गुकेश ने वई यी को हराकर भारत को इस मुकाम तक पहुंचाया। इससे पहले छठे दौर में भारतीय पुरुष टीम ने स्थानीय दावेदार हंगरी को 3-1 जबकि महिला टीम ने आर्मेनिया को 2.5-1.5 से हराया।