नई दिल्ली । रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के
स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने
मजाकिया अंदाज के लिए
जाने जाते हैं।
चहल ने कई
बार कहा है
कि उन्हें बल्लेबाजी
करना काफी पसंद
है और वह
चाहते हैं कि
टीम उन्हें बल्लेबाजी
में शीर्ष पर
उतरने का अवसर
दे। अब चहल
अपनी यह इच्छा
आईपीएल में पूरी
करना चाहते हैं।
इसके लिए भी
जब उन्हें मना
कर दिया गया
तो वह एक
वीडियो में कोच
हेसन के साथ
मजाकिया अंदाज में लड़ते
दिखे। तस्वीरों के
साथ चहल ने
लिखा, 'जब आप
कोच से कहें
कि वह आपसे
ओपनिंग कराए और
वह मना कर
दे।' हालांकि कैप्शन
में उन्होंने जो
इमोजी लगाई उससे
यह साफ था
कि चहल मजाक
में सबकुछ कह
रहे थे। वहीं
आरसीबी ने चहल
के कूच बिहार
ट्रॉफी 2008-09 में बेंगलुरू
में हिमाचल प्रदेश
के खिलाफ खेली
उनकी एक पारी
के आंकड़ों के
बारे में बताया।
फ्रेंचाइजी ने कहा
था कि चहल
ने अंडर-19 टीम
के उस मैच
में 135 और 46 रन बनाए
थे और इस
पूरे टूर्नामेंट में
281 रन बनाये। फ्रेंचाइजी ने
इस पोस्ट के
साथ लिखा, 'ऊपरी
क्रम में खेल
अच्छा रहेगा, चहल।'
हालांकि टीम के
कप्तान ने यह
कहकर मना कर
दिया था कि
चहल केवल प्रदर्शनी
मैच में ही
पारी शुरु कर
सकते हैं।